Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro को हमने यूज किया है. शुरुआती यूज में कैसे लगते हैं ये फोन, क्या हैं इनमें खास फीचर्स और Pixel 7 Pro के मुकाबले नया मॉडल कितना बदल गया है. डिज़ाइन में ज़्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन कैमरा कमाल का है. ये फ़र्स्ट इंप्रेशन है, फ़ुल रिव्यू हम जल्द लेकर आएँगे.