Xiaomi ने भारत में हाल ही में Redmi 14C लॉन्च किया है. पिछले साल Redmi 13C 4G वर्ल्वाइड टॉप सेलिंग लिस्ट में रहा है. इस बार कंपनी ने इसकी कीमत 9999 रुपये से शुरू की है. हालांकि इसमें फीचर्स काफी अच्छे हैं. जैसे - 120Hz रिफ्रेश रेट, बड़ी बैटरी और सॉलिड डिजाइन. हालांकि फोन की कुछ अपनी कमियां भी हैं. इस रिव्यू में जानते हैं फोन की रियल परफॉर्मेंस कैसी है.