scorecardresearch
 
Advertisement

दी ऐपलोड शो: One Plus 9RT और क्रिप्टोकरेंसी पर जानें सभी सवालों के जवाब

दी ऐपलोड शो: One Plus 9RT और क्रिप्टोकरेंसी पर जानें सभी सवालों के जवाब

आजतक के इस खास शो App Load में हम बात करते हैं टेक्नोलॉजी, गेजेट्स, साइबर सि‍क्योर‍िटी और ट‍िप्स एंड ट्र‍िक्स के बारे में. आज मुन्ज़िर अहमद और मानस त‍िवारी बात कर रहे हैं क्रिप्टोकरेंसी की और साथ ही बात करेंगे One Plus के फोन 9RT के बारे में. इस एपिसोड में चर्चा होगी कि क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में भारत कितनी तेजी से उभर रहा है. बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर इस साल के शुरुआत से ही चर्चा रही है. देश में लगातार Bitcoin, Ethereum, Ripple जैसी चर्चित क्रिप्टोकरेंसी के साथ ही Dodge Coin, Shiba Inu जैसे मीमक्वाइन के बारे में भी लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं. तो देख‍िए ये खास शो- App Load.

Advertisement
Advertisement