Vivo X100 Pro: हाल ही में Vivo ने भारत में अपना फ्लैगशिप X100 Pro लॉन्च किया है. कंपनी ने कैमरा पर काफी फोकस किया है. फोन में पावरफुल हार्डवेयर लगाए गए हैं. लेकिन क्या ओवरऑल परफॉर्मेंस भी इस फोन की अच्छी है? क्या फोन की कीमत जस्टिफाईड है? क्योंकि इसकी कीमत लगभग 90 हजार से शुरू होती है. इसलिए खरीदने से पहले आप ये वीडियो जरूर देखें.