scorecardresearch
 

360 डिग्री वीडियो के लिए FB बना रहा है वर्चुअल रियलिटी एप!

वॉल स्ट्रीट जरनल की खबर के मुताबिक फेसबुक वर्चुअल रियलिटी वीडियो एप बना रहा है जिससे 360 डिग्री का वीडियो को हर एंगल से देखा जा सकेगा. 

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

वॉल स्ट्रीट जरनल की खबर के मुताबिक फेसबुक वर्चुअल रियलिटी वीडियो एप बना रहा है जिससे 360 डिग्री का वीडियो को हर एंगल से देखा जा सकेगा. आमतौर पर 360 डिग्री वीडियो दो से ज्यादा कैमरों से शूट किया जाता है. इस एप के जरिए लोग वीडियो को जिस तरफ से देखना चाहेंगे, नेविगेशन बटन के जरिए आसानी से देख सकेंगे.

हालांकि खबरों के मुताबिक यह एप अभी अपने शुरुआती दौर में है, पर फेसबुक इस एप को एंड्रॉयड और iOS के लिए लॉन्च कर सकता है.
वैसे, मार्च में फेसबुक के को फाउंडर मार्क जकरबर्ग यह जाहिर कर ही चुके थे कि फेसबुक का न्यूज फीड 360 डिग्री वीडियो को सपोर्ट करेगा, जिसके जरिए फेसबुक यूजर वीडियो को अलग-अलग एंगल से देख पाएगा.

फिलहाल फेसबुक की तरफ से इस खास वीडियो एप के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. गौरतलब है कि फेसबुक ने पिछले साल मार्च में Oculus VR को खरीदा था. Oculus VR एक अमेरिकन वर्चुअल रियलिटी टेक्नॉलोजी कंपनी है जो वर्चुअल रियलिटी वीडियो से जुड़ी तकनीक बनाती है. फिलहाल Oculus एक नए डिवाइस Oculus Rift पर काम कर रही है जिसे आंखों पर लगा कर 360 डिग्री वीडियो देखा जा सकता है.

अफवाह यह है कि फेसबुक अपने एप को Oculus की रिसर्च टीम से डेवलप करा रही है ताकि वर्चुअल रियलिटी वीडियो को बेहतरीन बनाया जा सके.

Advertisement
Advertisement