फेसबुक ने फोटो शेयरिंग ऐप मोमेंट्स भारत में लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए दोस्तों को निजी रूप से फोटो भेजी और रिसीव की जा सकती है. साथ ही इस ऐप को मोबाइल के फोटो को ऑर्गनाइज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस ऐप में एक वीडियो फीचर भी है जिससे सभी फोटो को मिलाकर वीडियो या मोंटाज भी बना सकते हैं. यह ऐप खुद से सभी फोटो को मिलाकर वीडियो की शक्ल दे देगा. इसके जरिए आप वीडियो में म्यूजिक भी डाल सकते हैं.
इस ऐप की खासियत यह है कि यह आपके फोन के फोटो को फेस रिकॉग्निशन के जरिए फेसबुक फ्रेंड्स के फोटो को आपके ऐप में एक जगह रखने की सुविधा देता है. यानि आपके एक फेसबुक फ्रेंड की सभी फोटो एक जगह सिंक करके रख देगा.
इस ऐप के फोटो को फेसबुक, इंस्टाग्राम या सीधे फेसबुक मैसेंजर पर शेयर कर सकते हैं. इस ऐप को एंड्रॉयड के प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.