आज के दौर में फेसबुक किस तरह लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है, इससे तो सभी वाकिफ हैं. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक की वजह से लोग आर्थिक मामलों में ज्यादा जोखिम लेने लगे हैं.
एक स्टडी में पाया गया है कि फेसबुक से तरह-तरह की जानकारियां हासिल करने के बाद लोग रुपयों के निवेश या इन्हें खर्च करने में ज्यादा जोखिम उठाते हैं. इसमें पाया गया है कि अपने फेसबुक सर्किल की वजह से भी लोग ऐसा करते हैं.
सिडनी स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के मार्केटिंग एक्सपर्ट Eugene Chan ने सलाह दी है कि फेसबुक का उपयोग करने वालों को ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट या जुए से दूर रहना चाहिए. साथ ही फेसबुड फीड चेक करने के कम से कम एक घंटे बाद तक कैसिनो और इस जैसी जगहों पर नहीं जाना चाहिए. ValueWalk.com पर इस बारे में रिपोर्ट छपी है.