scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट 26 नवंबर को भारत में लॉन्च करेगी लुमिया 535

माइक्रोसॉफ्ट अपने बहुचर्चित डुअल सिम स्मार्टफोन लुमिया 535 को लॉन्च करने जा रही है. लुमिया 535 फोन 26 नवंबर को लॉन्च होगा. यह फोन डुअल सिम है और कंपनी की वेबसाइट में सूचीबद्ध है.

Advertisement
X
lumia 535
lumia 535

माइक्रोसॉफ्ट अपने बहुचर्चित डुअल सिम स्मार्टफोन लुमिया 535 को लॉन्च करने जा रही है. लुमिया 535 फोन 26 नवंबर को लॉन्च होगा. यह फोन डुअल सिम है और कंपनी की वेबसाइट में सूचीबद्ध है.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट लुमिया ब्रांड का यह पहला फोन है. इस फोन को सेल्फी के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल के साथ है. कंपनी ने फोन की कीमत का अभी ऐलान नहीं किया है.

माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 535 डुअल सिम फोन की खास बातें

* स्क्रीन: 5 इंच (960x540 पिक्सल), आईपीएस गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
* प्रोसेसर:1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर
* रैम:1 जीबी रैमस 8 जीबी इंटरनल मेमरी * ओएस-विंडोज फोन 8.1 लुमिया डेनिम के साथ
* कैमरा-5 एमपी रियर, एलईडी फ्लैश के साथ, 5 एमपी फ्रंट कैमरा वाइड ऐंगल के साथ
* मोटाई: 8.8 मिमी, वजन-146 ग्राम
* ऑडियो: 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर: 3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी: 1905 एमएएच
* सिम: डुअल सिम

Advertisement
Advertisement