scorecardresearch
 

कामकाज के दौरान वियरेबल डिवाइस को तरजीह देते हैं भारतीय

स्मार्ट हेडफोन व घड़ी जैसी पहनने वाली वियरेबल डिवाइस के लोकप्रिय होने के बीच भारत में लगभग 82 फीसदी युवाओं ने इनका इस्तेमाल कामकाजी गतिविधियों में करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
वियरेबल डिवाइस
वियरेबल डिवाइस

स्मार्ट हेडफोन व घड़ी जैसी पहनने वाली वियरेबल डिवाइस के लोकप्रिय होने के बीच भारत में लगभग 82 फीसदी युवाओं ने इनका इस्तेमाल कामकाजी गतिविधियों में करना शुरू कर दिया है. क्रोनोस वियरेबल एट वर्क सर्वेक्षण में यह नतीजा निकल कर सामने आया है.

Advertisement

इसके अनुसार भारत में 82 फीसदी युवाओं ने हैडसेट, स्मार्ट बैज व बार कोड स्कैनर जैसी डिवाइस का इस्तेमाल कामकाजी गतिविधियों में करते हैं. सर्वेक्षण में कहा गया है कि कामकाजी गतिविधियों के लिए वियरेबल टेकनोलॉजी का इस्तेमाल, इनके व्यक्तिगत इस्तेमाल से कहीं अधिक है.

द वर्कफोर्स इंस्टीट्यूट, क्रोनोस की निदेशक जोयसी मारोने ने कहा कि वियरेबल प्रौद्योगिकी वाले अधिक से अधिक उत्पादों के आने के बीच कामकाजी गतिविधियों के लिए उपकरण पहनने की अवधारणा नई नहीं है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement