इंटरनेट पर हिंदी में कंटेंट की कमी नहीं है अगर आप चाहें तो हिंदी वेबसाइट के जरिए कैसी भी जानकारियां इकठ्ठी कर कर सकते हैं. सबसे पहले आप किसी भी पेज को गूगल के जरिए हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते हैं. अगर आपको ट्रांसलेट किए हुए कंटेंट पढ़ने में मुश्किल हो रही है तो इन वेबसाइट के सहारे हिंदी में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
हिंखोज - इसे हम इंटरनेट पर हिंदी का सर्च इंजन कहें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. इस वेबसाइट के जरिए आप यह पता लगा सकते हैं कि इंटरनेट पर कितनी हिंदी वेबसाइट आपके काम की हैं. इस वेबसाइट में डिक्शनरी, हिंदी स्पेलिंग चेक, टाइपिंग टूल से लेकर तमाम हिंदी वेबसाइट का लिंक भी है.
इस वेबसाइट में काम आने वाली हिंदी एप के बारे में बताया गया है. हिंदी में पकवान बनाने के तरीके, हिंदी करंट अफेयर, हिंदी शायरी, जनरल नॉलेज, हिंदी सीखने का तरीका, खेल, मनोरंजन और यात्रा से जुड़ी जानकारियां आपको आसानी से यहां हिंदी में मिलेंगी.
खास बात यह है कि ये सारी सुविधाएं फ्री हैं. हिंखोज का एप भी है जो एंड्रॉयड, विंडोज और iOS स्मार्टफोन पर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या कैसे: यूट्यूब वेरिफाइड चैनल 'क्या कैसे' पर हिंदी में आपको तमाम चीजें सीखने को मिलेंगी. इस यूट्यूब चैनल पर इंटरनेट से जुड़ी सारी तकनीकी जानकारियां बताई गई हैं. यहां आपको विज्ञान से जुड़ी भी जानकारियां भी मिलेंगी. इस यूट्यूब चैनल की एक खास वेबसाइट भी है जिसके जरिए भी आप हिंदी में तमाम तरह की जानकारी ले सकते हैं.
'क्या कैसे' फेसबुक,ट्विटर और गूगल प्लस पर भी उपलब्ध है. फेसबुक और ट्विटर के जरिए आपको छोटी छोटी तकनीकी जानकारियां मिलती हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपको विंडोज 10 का स्टार्ट मेन्यू में करना है तो इसकी जानकारी हिंदी में इस वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर सर्च कर सकते हैं.