कनाडा की हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी अपने बीबी10 प्लेटफार्म के यूजर्स के लिए गेम, म्यूजिक सहित विभिन्न श्रेणी के एप्लीकेशन रविवार से मुफ्त या रियायती दर पर उपलब्ध कराएगी.
ब्लैकबेरी के प्रवक्ता ने कहा, 'ब्लैकबेरी शीतकालीन त्योहारी सीजन शुरू कर रही है जिसके तहत ब्लैकबेरी वर्ल्ड पर लोकप्रिय एप्पस में से कुछ की पेशकश की जाएगी. यह पेशकश दिसंबर 2013 तक चलेगी. इस ऑफर का फायदा केवल ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स यानी Z10, Q10, Z30, Q5 और पोर्श डिजाइन 9982 को मिलेगा. ये सभी बीबी10 प्लेटफार्म पर चलते हैं.
पहली पेशकश के तहत कंपनी एक दिसंबर से 25 दिसंबर तक हर दिन एक एप्प की नि:शुल्क पेशकश करेगी. ब्लैकबेरी वर्ल्ड में बीबी10 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 1,40,000 एप्पस हैं.
सूत्रों के अनुसार भारत में कंपनी के 27 से 30 प्रतिशत उत्पादों की बिक्री बीबी10 प्लेटफार्म वाले उत्पादों की होती है. भारत में कंपनी के बीबी10 वाले चार एप्पस की कीमत 22,000 से 44,000 रुपये के बीच है.