scorecardresearch
 

10 फ्री एंड्रॉयड एप जो आपके लिए खास साबित होंगे

हमने आपके लिए ऐसे 10 एंड्रॉयड एप चुन के लाए हैं, जो गूगल प्ले स्टोर पर फ्री उपलब्ध हैं. ये एप्स आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी काम आएंगे आैर आपके स्मार्टफोन का ज्यादा स्पेस भी नहीं लेंगे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

हमने आपके लिए ऐसे 10 एंड्रॉयड एप चुन के लाए हैं, जो गूगल प्ले स्टोर पर फ्री उपलब्ध हैं. ये एप्स आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी काम आएंगे आैर आपके स्मार्टफोन का ज्यादा स्पेस भी नहीं लेंगे.

ES File Explorer: यह फ्री एंड्रॉयड एप आपके बड़े काम का साबित होगा. इसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन के तमाम फाइल्स, फोटोज, वीडियोज और डाउनलोड फाइल्स को मैनेज कर सकते हैं. ये एप हर तरह के फाइल्स को ऑर्गनाइज तरीके से दिखाएगा.

Link Bubble: यह एप स्मार्टफोन में ब्राउजिंग करने का एक अलग अनुभव देगा. पहले यह एप फ्री नहीं था पर कंपनी ने इस एप को अब फ्री कर दिया है. इस एप के जरिए आप स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर ही ब्राउजिंग कर सकते हैं. साथ ही यह एप ब्राउजिंग करने में आपका काफी समय बचाता है.

Pocket: अगर आप इंटरनेट पर किसी आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं और आपके पास टाइम नहीं है, तो उस आर्टिकल को पॉकेट में ऐड कर दें. इस एप की खासियत यह है कि इसमें ऐड किए आर्टिकल बिना इंटरनेट के भी पढ़ सकते हैं. इसी तरह अगर कोई वीडियो देखना चाहते हैं तो उसे भी पॉकेट में ऐड कर बाद में देख सकते हैं.

SHAREit: यह एप डेटा शेयरिंग के लिए बेस्ट माना जाता है. इसके जरिए बड़े से बड़ा डेटा एक स्मार्टफोन से दूसरे में तेजी से ट्रांस्फर होगा. इसके लिए सेंडर और रिसीवर दोनो के स्मार्टफोन में यह एप होना जरूरी है.

Pushbullet: यह एप आपके कंप्यूटर या लैपटॉप को स्मार्टफोन से कनेक्ट करेगा. कनेक्ट होते ही आप अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से यूज कर पाएंगे. इसके लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर के ब्राउजर में Pushbullet का Plugin इंस्टॉल करना होगा. इस एप के जरिए आप अपने फोन के मैसेज, नोटिफिकेशन और फाइल्स को कंप्यूटर पर ही मैनेज कर सकते हैं.

Dropbox: यह क्लाउड स्टोरेज एप है जिसमें आप अपने डेटा का बैकअप रख सकते हैं. अगर आपके मोबाइल में स्पेस नहीं बची है तो इस एप में रजिस्टर कर के आप 2GB का क्लाउड स्पेस फ्री में ले सकते हैं. 2GB से ज्यादा स्पेस लेने के लिए आपको पैसे देने होंगे.

Sleep Timer (Turn music off):
आप सोते समय गाना सुनने के शौकीन हैं तो यह एप आपके लिए काफी मददगार साबिकत होगा. इस एप में टाइमर दिया गया जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर 10 मिनट का टाइमर लगा कर आप गाना सुनने के दौरान गए तो, इसमें लगा टाइमर गाने को खुद बंद कर देगा. इस एप के जरिए आप YouTube के गानों को भी टाइमर लगा कर बंद कर सकते हैं.

Meter App: इस एप को हाल ही में गूगल ने एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया है. इस एप में तीन लाइव वॉलपेपर्स हैं जिनके जरिए वाईफाई, बैट्री और नोटिफिकेशन आपके वॉलपेपर पर ही दिखेगा. यह एप कंपास की तरह काम करता है.

QR Code Reader: इस एप के जरिए आप QR Code स्कैन कर के किसी प्रोडक्ट की जानकारी हासिल कर सकते हैं. अब लगभग सभी प्रोडक्ट पर QR Code बना होता है. यह एप आपको प्रोडक्ट की जानकारी जुटाने में मदद करेगा.

HinKhoj Dictionary: इस एप के जरिए आप अंग्रेजी के शब्दों का मतलब पता कर सकते हैं. इस एप का खासियत यह है कि यह शब्दों का मतलब बोलकर समझाता है. साथ ही इसमें वर्ड ऑफ द डे और लर्निंग गेम्स जैसे फीचर हैं जो आपकी वोकेब को मजबूत करने में मदद करता है.

Advertisement
Advertisement