सोशल मीडिया में आजकल 10YearChallenge वायरल हो गया है. फेसबुक हो या इंस्टाग्राम हर जगह लोग अपनी 10 साल पुरानी फोटो मौजूदा फोटो के साथ डाल रहे हैं. लोग इस ट्रेंड के साथ अपनी 10 साल पुरानी के साथ अभी की फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. अपनी फोटो के अलावा लोग खुद से जुड़ी चीजों की भी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं.
एक तरफ जहां लोग अपनी पुरानी फोटो भावनात्मक रूप से जुड़ शेयर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि ये फेसबुक की ओर से चालाकी से शुरू किया गया ट्रेंड है. ताकी फेसबुक अपनी मशीन लर्निंग सिस्टम के लिए उम्र से संबंधित डेटा इकट्ठा करना चाहता है.
अब फेसबुक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. फेसबुक ने कहा है कि ये ट्रेंड इसलिए वायरल है क्योंकि लोगों को इसमें मजा आ रहा है. फेसबुक ने एक ट्वीट कर बताया है कि 10YearChallenge एक यूजर जेनरेटेड मीम है. इससे ये पता चलता है कि लोगों को फेसबुक पर मजा आ रहा है और कुछ नहीं.
टेक कंपनियां यूजर द्वारा अपलोड की गई फोटोज का इस्तेमाल फेशियल रिकॉग्निशन एल्गोरिदम को ट्रेनिंग देने के लिए करती हैं. इसी वजह से फेसबुक किसी यूजर द्वारा फोटो अपलोड किए जाने के बाद चेहरा पहचान कर फोटो में मौजूद दोस्तों और रिश्तेदारों को फोटो टैग करने के लिए कहता है.The 10 year challenge is a user-generated meme that started on its own, without our involvement. It’s evidence of the fun people have on Facebook, and that’s it.
— Facebook (@facebook) January 16, 2019
हालांकि कुछ हालिया विवादों में घिरने के बाद फेसबुक पर से लोगों का भरोसा डगमगाया है. शायद इसलिए सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर कुछ भी होने पर लोग आजकल चिंता करने लगते हैं और इसी के चलते 10YearChallenge भी सवालों के घेरे में आ गया.
10ईयरचैलेंज अभी कुछ दिनों पहले ही वायरल हुआ है और हाल फिलहाल में लोगों ने काफी फोटोज पोस्ट की हैं. आपको बता दें फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी इस ट्रेंड का क्रेज है और इंस्टाग्राम पर भी मालिकाना हक फेसबुक का ही है.