scorecardresearch
 

स्मार्टफोन की साइज वाले इस डिवाइस में हैं 16 कैमरे, देती है DSLR जैसी क्वालिटी

यहां जानें एक डिवाइस के बारे में जिसमें 16 कैमरे दिए गए हैं और इसकी साइज किसी फैबलेट की जितनी ही है. इससे DSLR जैसी क्वालिटी प्राप्त की जा सकती है.

Advertisement
X
Light L16
Light L16

Advertisement

आज के दौर में किसी भी स्मार्टफोन के पीछे दो कैमरे होना आज कल आम बात हो गई है. कई डिवाइस में सामने और पीछे दोनों ही जगह दो-दो कैमरे दिए जाते हैं. लेकिन कभी भी आपने ये नहीं सुना होगा कि बिल्कुल स्मार्टफोन की तरह नजर आने वाले डिवाइस में 16 कैमरे दिए गए हों. हालांकि ये डिवाइस कोई स्मार्टफोन नहीं है ये एक कैमरा है. जिसे हम स्लिक DSLR भी कह सकते हैं.

ये कोई आम डिवाइस नहीं है लाइट डॉट को ने इसे बनाने में 4 साल का वक्त लिया है और अब जाकर ये कुछ जगहों में 18 महीने पहले से प्री-ऑर्डर किए हुए ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इस डिवाइस का नाम है Light L16. इस डिवाइस के 16 कैमरों से 52MP तक की फोटो क्लिक्स की जा सकती है साथ ही इससे 5X तक का जूम भी पाया जा सकता है.

Advertisement

इसके अलावा ये डेफ्थ ऑप फिल्ड को भी बहुत बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकता है. इस डिवाइस से लो लाइट में भी बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सकती है. यानी इस डिवाइस के 16 कैमरों से DSLR जैसी क्वालिटी पाई जा सकती है. फिलहाल इसकी कीमत की जानकारी हमें कहीं से प्राप्त नहीं हो सकी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कंपनी के को-फाउंडर में शामिल डॉ. राजीव ने विदेश जाने से पहले अपने बैचलर्स की पढ़ाई आईआईटी, दिल्ली से की है.

 

Advertisement
Advertisement