scorecardresearch
 

आइंस्टीन की थ्योरी आसानी से समझाने के लिए छात्रा को मिले 1.6 करोड़ रुपये

अल्बर्ट आइंस्टीन की थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी को समझाना कभी आसान नहीं माना जाता. कुछ कम ही लोग हैं जो इसे समझ पाते हैं. ठीक इसी काम को करने के लिए यानी इस थ्योरी को आसानी से समझाने के लिए 18 साल की लड़की को बहुत बड़ी राशि ईनाम में दी गई है और वो इसकी हकदार भी है. 

Advertisement
X
वीडियो का स्क्रीनशॉट
वीडियो का स्क्रीनशॉट

Advertisement

अल्बर्ट आइंस्टीन की थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी को समझाना कभी आसान नहीं माना जाता. कुछ कम ही लोग हैं जो इसे समझ पाते हैं. ठीक इसी काम को करने के लिए यानी इस थ्योरी को आसानी से समझाने के लिए 18 साल की लड़की को बहुत बड़ी राशि ईनाम में दी गई है और वो इसकी हकदार भी है.  

फिलीपींस की हाई स्कूल स्टूडेंट Hillary Diane Andales को ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज में विजेता के तौर पर $250,000 (लगभग 16004750 रुपये) ईनाम की राशि दी गई. स्टूडेंट ने आइंस्टीन के  थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी को सबसे आसान तरीके से समझाया ताकी सबको समझ आ सके.

स्टूडेंट ने अपने प्रयासों को YouTube वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज में अक्टूबर में शामिल किया.  ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज एक वैश्विक प्रतियोगिता है, इसे इसलिए बनाया गया है कि स्टूडेंट्स को एडवांस साइंस में रूची लेने के लिए प्रेरित किया जा सके.  इसके विनर को ईनाम के तौर पर बड़ी धनराशि दी जाती है.

Advertisement

ब्रेकथ्रू जूनियर चैलेंज की शुरुआत गूगल के को फाउंडर Sergey Brin, यूट्यूब के हेड Anne Wojcicki, फेसबुक के फाउंडर Mark Zuckerberg और उनकी पत्नी Priscilla Chan, अलीबाबा के फाउंडर Jack Ma और बाकी दूसरे लोगों ने की है ताकी फिलीपींस की Hillary Diane Andales की तरह बाकी बच्चों को भी साइंस की समझ बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा सके.

वीडियो में 18 वर्षीय Hillary ने आसान भाषा और रोजमर्रा के उदाहरणों की मदद से फिजिक्स के इस कठीन थ्योरी को आसानी से समझाया है.

Advertisement
Advertisement