फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल का आयोजन किया है. फ्लिपकार्ट पर एक तरफ जहां बिग शॉपिंग डेज़ सेल का आयोजन किया गया है, वहीं दूसरी तरफ अमेजन पर समर सेल का आगाज हो गया है. ये दोनों ही सेल 13 मई से शुरू होकर 16 मई तक जारी रहेंगी. दोनों ही कंपनियां ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और बेहतरीन डील्स मुहैया करा रही हैं. इस दौरान ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी 1MORE अपने सभी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही है.
सेल के दौरान ग्राहक कंपनी के 1MORE पिस्टन फिट, पिस्टन क्लासिक, iBFree, सिंगल ड्राइवर, डुअल ड्राइवर, ट्रिपल ड्राइवर और क्वॉड ड्राइवर ईयरफोन्स पर छूट का फायदा उठा सकेंगे. इन ईयरफोन्स की शुरुआती कीमत 799 रुपये है.