scorecardresearch
 

सावधान: Jio Coin नाम वाले इन ऐप्स को गलती से भी ना करें डाउनलोड

कुछ समय पहले ये रिपोर्ट सामने आई थी कि जियो 'जियोकॉइन' नाम से अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी में है. इसके कुछ समय बाद ही ये खबर भी मिली कि इस करेंसी को उपलब्ध कराने वाले कुछ फेक वेबसाइट्स भी बन गए हैं. इन सब के बाद अब ये खबर मिली है कि गूगल के प्ले स्टोर में Jio Coin से संबंधित ढेर सारे ऐप देखे गए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

कुछ समय पहले ये रिपोर्ट सामने आई थी कि जियो 'जियोकॉइन' नाम से अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी में है. इसके कुछ समय बाद ही ये खबर भी मिली कि इस करेंसी को उपलब्ध कराने वाले कुछ फेक वेबसाइट्स भी बन गए हैं. इन सब के बाद अब ये खबर मिली है कि गूगल के प्ले स्टोर में Jio Coin से संबंधित ढेर सारे ऐप देखे गए हैं.

इन ऐप्स की कुल संख्या करीब 22 है. इनके नाम में Jio Coin है और ये प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. इन ऐप्स के नाम कुछ इस तरह से हैं- Jio Coin, Jio Coin Buy और Jio Coin Crypto Currency. हालांकि इन सारे ऐप्स के करीब 1,000 डाउनलोड्स ही हैं. इन ऐप्स में तीन ऐसे हैं जिन्हें 1,000 और 5,000 बार और दो को 10,000 और 50,000 बार डाउनलोड किया गया है.

Advertisement

इन फेक ऐप्स के पेज में जो जानकारियां दी गई हैं वो कुछ 'टास्क' करने के बदले जियोकॉइन देने का दावा करती हैं. बहरहाल जनवरी में रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जियो 2018 में अपनी क्रिप्टोकरेंसी लाने की तैयारी में है. हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का इस संदर्भ में कहना है कि लोगों को ऐसे ऐप्स को डाउनलोड करने से बचना चाहिए. पहले ऐसे ऐप्स लोगों की निजी जानकारियां चुराते थे, लेकिन अबकी बार खतरा दूसरे तरीके का भी हो सकता है. ईटी ने अपने रिपोर्ट में एक सिक्योरिटी एक्सपर्ट के हवाले से कहा कि, इनमें से कुछ ऐप्स में एक नई तरह का मैलवेयर छुपा हुआ हो सकता है. जो आपके फोन के प्रोसेसिंग पावर को बैंकग्राउंड में क्रिप्टो करेंसी माइन करने के लिए कर सकता है.

Advertisement
Advertisement