scorecardresearch
 

कितने प्रतिशत भारतीय फ्री Wi-Fi में पॉर्न देखते हैं? ये है जवाब

भारत में पॉर्न को लेकर एक नए अध्ययन में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. अध्ययन में बताया गया है कि 31% भारतीयों ने ये माना है कि उन्होंने सार्वजनिक या फ्री वाई-फाई में अश्लील कंटेंट सर्च किया है.

Advertisement
X
पॉर्न को लेकर नए स्टडी में हुए ये खुलासे
पॉर्न को लेकर नए स्टडी में हुए ये खुलासे

Advertisement

भारत में पॉर्न को लेकर एक नए अध्ययन में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. अध्ययन में बताया गया है कि 31% भारतीयों ने ये माना है कि उन्होंने सार्वजनिक या फ्री वाई-फाई में अश्लील कंटेंट सर्च किया है. साथ ही 74% ने ये भी माना है कि ऐसे ओपन नेटवर्क को उपयोग करते वक्त उन्हें अपनी निजी जानकारियां सुरक्षित महसूस होती हैं.

ईटी टेलीकॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, नॉर्टन वाई-फाई रिस्क रिपोर्ट में मंगलवार को ये बताया गया कि, 31% भारतीय इस बात को स्वीकारते हैं कि उन्होंने न्यूड, अश्लील या इसी तरह की संबंधित कंटेंट पब्लिक वाई-फाई में देखा है. इसमें से 44% लोगों ने अपने काम के दौरान और 49% ने किसी होटल, हॉस्टल या एयरबीएनबी में देखा है.

2016 में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि सबसे ज्यादा पॉर्न साइट सर्च किए गए हैं जिसमें RailTel-गूगल वाई-फाई सर्विस का उपयोग किया गया है. इसके बाद पटना रेल्वे स्टेशन ने पार्न साइट्स को ब्लॉक कर दिया था.

Advertisement

48% यूजर्स ने वाई-फाई नेटवर्क को मालिक के बिना अनुमति के उपयोग किया, जबकि 18% लोगों ने पासवर्ड का अंदाजा लगाया या हैक कर लिया. ऐसे में एक खोज के दौरान ये भी बताया गया कि 57% यूजर्स ऑनलाइन होते वक्त असुरक्षित होते हैं.

एक स्टडी के मुताबिक, भारतीय कस्टमर फ्री वाई-फाई के लिए अपनी सिक्योरिटी तक त्याग देते हैं. लेकिन ये त्याग उन्हें असुरक्षित बना देता है.

 

Advertisement
Advertisement