scorecardresearch
 

अब मिलेगा 4जी स्मार्टफोन सिर्फ 6200 रुपये में

जल्दी ही अगले जेनरेशन के स्मार्टफोन बेहद सस्ते दामों में बाजार में उपलब्ध होंगे. इनकी खासियत होगी कि ये आधुनिकतम 4जी टेक्नोलॉजी से लैस होंगे. इनकी कीमत बेहद कम यानी 100 डॉलर (6200 रुपये) होगी.

Advertisement
X

जल्दी ही अगले जेनरेशन के स्मार्टफोन बेहद सस्ते दामों में बाजार में उपलब्ध होंगे. इनकी खासियत होगी कि ये आधुनिकतम 4जी टेक्नोलॉजी से लैस होंगे. इनकी कीमत बेहद कम यानी 100 डॉलर (6200 रुपये) होगी.

Advertisement

जल्दी ही अगले जेनरेशन के स्मार्टफोन बेहद सस्ते दामों में बाजार में उपलब्ध होंगे. इनकी खासियत होगी कि ये आधुनिकतम 4जी टेक्नोलॉजी से लैस होंगे. इनकी कीमत बेहद कम यानी 100 डॉलर (6200 रुपये) होगी.

अगले डेढ़ सालों में ऐसे फोन मिलने लग जाएंगे. मोबाइल फोन के चिप्स बनाने वाली कंपनी ब्रॉडकॉम ने यह जानकारी दी. कंपनी के सीनियर डायरेक्टर माइकल सिवीलो ने बताया कि अमेरिका में ऑपरेटर 4जी मोबाइल फोन 100 डॉलर में खरीदने को तैयार हैं. अभी तुरंत ऐसा नहीं हो पाया है लेकिन 18 महीनों में यह संभव हो जाएगा.

4जी टेक्नोलॉजी अपनी पूर्ववर्ती 3जी से पांच गुना तेज है लेकिन अभी इस पर चलने वाले हैंडसेट महंगे हैं. भारत में 4जी से चलने वाला हैंडसेट कम से कम 18,000 रुपये का है लेकिन अधिकतर हैंडसेट 40,000 रुपये से कम नहीं हैं. इसके विपरीत 3जी से लैस फोन सस्ते हो गए हैं और उनकी कीमतें 4,000 रुपये से कम हो गई है.

Advertisement

>सिवीलो ने कहा कि भारत में इसकी कीमतें इसकी बिक्री के वॉल्यूम पर और रिलायंस जियो इंफोकॉम पर निर्भर करेगी जिसके पास देश भर में 4जी स्पेक्ट्रम का ठेका है. इन पर ही कीमतें निर्भर करेंगी.

Advertisement
Advertisement