scorecardresearch
 

2017 में 4G टैबलेट की बाजार में होगी 50 फीसदी हिस्सेदारी

साल के अंत तक 4G टैबलेट की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी तक होगी. मार्केट रिसर्च फर्म साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X
2017 में 4G टैबलेट की बाजार में होगी 50 फीसदी हिस्सेदारी
2017 में 4G टैबलेट की बाजार में होगी 50 फीसदी हिस्सेदारी

Advertisement

साल के अंत तक 4G टैबलेट की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी तक होगी. मार्केट रिसर्च फर्म साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने सोमवार को यह जानकारी दी. सीएमआर की 'भारत की तिमाही टैबलेट पीसी बाजार समीक्षा-1 क्यू 2017' रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रायड-आधारित टैबलेट ने ज्यादातार बाजार के ज्यादादर हिस्सों में अपनी पैठ जमा ली है, जबकि भारत में विंडोज-आधारित टैबलेट की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है.

टैबलेट के क्षेत्र में 34 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ डेटाविंट पहले नंबर पर है. उसके बाद 16 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ आईबॉल दूसरे नंबर पर है था सैमसंग 15 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर पर है.

सीएमआर की प्रमुख विश्लेषक (टैबलट, सीएमआर) मेनका कुमारी ने कहा, 'स्मार्टफोन बाजार 4G की दिशा में जा रही है और टैबलेट बाजार में भी यही प्रचलन है. सिम-आधारित डिवाइसों की मांग बढ़ती जा रही है, जबकि छात्र समुदाय से Wi-Fi आधारित डिवाइस की मांग अधिक है.'

Advertisement

इसमें बताया कि 4G और 3G आधारित टैबलेट की बिक्री में (संख्या के आधार पर) क्रमश: 15 फीसदी और 31 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

वहीं, 2G और Wi-Fi आधारित टैबलेट की बिक्री में तेज गिरावट देखी गई, जो पिछली तिमाही की तुलना में क्रमश: 62 फीसदी और 33 फीसदी की गिरावट रही.

Advertisement
Advertisement