scorecardresearch
 

Flipkart Sale: 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदें 4K TV

Flipkart's Republic Day sale फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल के दौरान 4K TV मॉडलों को बेहद की कम कीमत पर सेल किया जा रहा है.

Advertisement
X
Mi LED TV Pro
Mi LED TV Pro

Advertisement

फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे चल रहा है. इस दौरान टेक प्रोडक्ट्स समेत ढेरों और प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. सेल में स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं. यहां 4K टीवी मॉडलों को भी आकर्षक दाम पर बेचा रहा है. ऐसे में अगर आप 4K टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है.

जिन टीवी मॉडलों पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं उनमें Thomson, iFFALCON, Xiaomi, Vu और Cloudwalker जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं. सेल में स्मार्ट टीवी के अलावा नॉन-स्मार्ट टीवी मॉडलों पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. यहां देखें बड़े डिस्काउंट्स की लिस्ट:

Thomson UD9 108cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart TV

थॉमसन के इस स्मार्ट टीवी मॉडल को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 23,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. 43-इंच का ये टीवी 4K रिजोल्यूशन वाला है. ये एक एंड्रॉयड बेस्ड टीवी है. यहां ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का भी फायदा ले सकते हैं.

Advertisement

Vu Iconium 43-inch 4K LED Smart TV

थॉमसन की ही तरह Vu भी अपने इस 4K TV को 23,999 रुपये में सेल कर रहा है. 4K रिजोल्यूशन और 43-इंच पैनल वाला ये स्मार्ट टीवी मॉडल एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. ग्राहक यहां 4,000 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही यहां भी एक्सचेंज ऑफर में ग्राहक 8,000 रुपये तक अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं.  

CloudWalker 55-inch 4K LED Smart TV

फ्लिपकार्ट सेल में इस स्मार्ट टीवी पर 41 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. ऐसे में इसे 35,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही ग्राहक यहां 6,000 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का लाभ ले सकते हैं. एक्सचेंज बोनस के तहत 15,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का भी लाभ लिया जा सकता है.

iFFALCON 55-inch 4K LED Smart TV

iFFALCON 55-इंच स्मार्ट TV पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसे 37,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,500 रुपये की छूट का भी फायदा उठा सकते हैं. यहां 4,222 रुपये की शुरुआती कीमत पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है.

Advertisement

Xiaomi Mi LED TV 4 Pro 55-inch 4K Smart TV

Mi LED TV 4 Pro पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इस टीवी मॉडल को 49,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. Mi LED TV 4 Pro 55-इंच बाजार में मौजूद सबसे स्लिम 4K टीवी मॉडल है. यहां एंड्रॉयड टीवी 8.0 का सपोर्ट मिलता है.

Onida Google Certified 58-inch 4K LED Smart TV

50,000 रुपये के अंदर Onida का 4K TV सबसे बड़ा है. यहां फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इस टीवी पर 5,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इस टीवी को 49,499 रुपये में सेल किया जा रहा है. एक्सचेंज बोनस के तहत ग्राहक 22,000 रुपये तक अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं. यहां 8,250 रुपये की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. ये एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

Advertisement
Advertisement