scorecardresearch
 

3 मिनट 59 सेकेंड में बिक गए सभी टेबलेट!

जी हां, यह बिल्कुल सच है. चीन की कंपनी शियाओमी का मिनीपैड हाथों-हाथ बिक गया और उसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया. यह कंपनी मोबाइल फोन बनाने वाली चीन की बड़ी कंपनी है और उसने पहली बार टेबलेट बाजार में कदम रखा था.

Advertisement
X
गैजेट्स को लेकर बढ़ती जा रही है दीवानगी...
गैजेट्स को लेकर बढ़ती जा रही है दीवानगी...

जी हां, यह बिल्कुल सच है. चीन की कंपनी शियाओमी का मिनीपैड हाथों-हाथ बिक गया और उसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया. यह कंपनी मोबाइल फोन बनाने वाली चीन की बड़ी कंपनी है और उसने पहली बार टेबलेट बाजार में कदम रखा था.

Advertisement

बताया जाता है कि शियाओमी ने एप्पल के आईपैड को टक्कर देने के लिए नया टेबलेट एमआईपैड लॉन्च किया. कंपनी ने इसके लिए 50,000 टेबलेट जारी किए और ये सभी महज 3 मिनट, 59 सेकेंड में बिक गए.

हालांकि इस बात का पता नहीं चला कि ये टेबलेट कहां बिके, फिर भी माना जा रहा है कि ये चीन में ही बिके हैं. कंपनी ने हाल ही में गूगल के पूर्व एक्जीक्यूटिव ह्यूगो बर्रा को अपना चीफ बनाया है. उन्होंने 16 जीबी के टेबलेट की कीमत रखी थी सिर्फ 240 डॉलर (लगभग 14,400 रुपये).

यह टेबलेट 7.9 इंच आकार का है और इसका रिजॉल्यूशन 2048x1536 पिक्सल का है. इसमें 2.2 जीएचजेड एनवीडिया टेगरा के1 प्रॉसेसर है. इसमें 8 एमपी कैमरा रियर में है, जिसमें सोनी का बीएसआई सेंसर लगा हुआ है. यह 1080 पी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसका फ्रंट कैमरा 5एमपी का है.

Advertisement

यह 8.5 मिमी मोटा है और इसका वजन 360 ग्राम है. इसका रैम 2जीबी है और इसमें 16 जीबी तथा 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज का विकल्प है. इसकी बैटरी जबर्दस्त है और 6700 एमएएच की है.

यह टेबलेट भारत में भी आ सकता है. शियाओमी जल्द ही भारत में उतरने की योजना बना रही है. वह यहां एमआई3 फोन भी पेश करेगी.

Advertisement
Advertisement