अब लैपटॉप पहले की तरह लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा नहीं रह गया है. आज ई-मेल देखना हो या भेजना, ये सब काम स्मार्टफोन पर ही हो जाते हैं. लेकिन ऑफिस वर्क के लिए लैपटॉप की जरूरत पड़ती ही है.
लैपटॉप खरीदना आसान नहीं होता. बाजार में जाने पर आपको इतनी वैरायटी दिखाई जाएगी कि आपको समझ ही नहीं आएगा कि क्या ले और क्या ना ले. हम आपको बता रहे हैं ऐसे 6 लैपटॉप जो आप खरीद सकते हैं.
सबसे सस्ता:
अगर आपको सस्ता लैपटॉप चाहिए तो बाजार में Micromax या iBall का लैपटॉप 10,000 में मौजूद है. लेकिन हम आपको Asus E202SA खरीदने की सलाह देंगे. ये रेड, ब्लू जैसे फंकी कलर्स में मिल जाएगा और दाम के लिहाज से भी ये अच्छा है. हालांकि 11.6 इंच का स्क्रीन साइज आपको छोटा लगेगा लेकिन इसकी क्वालिटी अच्छी है. छोटी स्क्रीन और 1.21 कि.ग्रा. वजन इसे पोर्टेबल बनाता है. Asus E202SA में लेटेस्ट जेनरेशन का Intel Celeron processor है और 2GB RAM है. इसमें Windows 10 मिलेगा. ये वेब ब्राउजिंग, ऑफिस वर्क और कभी-कभी मूवी देखने के लिए अच्छा है.
30,000-40,000 के बीच का लैपटॉप:
अगर आपका बजट 30,000-40,000 के बीच का है तो आप Lenovo IdeaPad FLEX 2-14 लें. भले ही Lenovo IdeaPad FLEX 2-14 पुराना हो गया है लेकिन अभी भी बाजार में 34,000 में उपलब्ध है. इसमें आपको 14 इंच का टचस्क्रीन, FullHD resolution के साथ मिलेगा. इतने प्राइस रेंज में ऐसा स्क्रीन मिलना मुश्किल होता है. 35,000 का यह लैपटॉप अच्छा ऑप्शन रहेगा.
इस दाम में इससे अच्छा लैपटॉप नहीं मिलेगा:
यहां फिर बारी आती है Lenovo की. Lenovo Yoga 500 में Windows 10 पहले से इंस्टॉल रहता है. इसमें भी आपको FullHD touchscreen, IPS display के साथ मिल जाएगा. IPS स्क्रीन पर कलर्स अच्छे दिखते हैं, जिससे इस लैपटॉप पर आप मूवीज और इमेज अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगे. यह आपको 44,000 में मिल जाएगा.
बेस्ट लैपटॉप:
13 इंच का MacBook Air 8GB GB के साथ आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. यदि आप थोड़े ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं तो इसके 256GB version के लिए जाएं. यह लगभग परफेक्ट लैपटॉप है क्योंकि ये फास्ट है, इसमें OS X सॉफ्टवेयर मिलेगा जो कि क्लीन होता है और ये पोर्टेबल है. इसका टचपैड शानदार है और कीबोर्ड भी आपको खुश कर देगा. इसकी बैटरी लाइफ किसी जादू से कम नहीं है. इसकी बस एक ही समस्या है कि इसके 13 इंच स्क्रीन में TN panel है. बाकी मशीन बहुत ही अच्छी है और 66,000 में उपलब्ध है.
गेमिंग लैपटॉप:
ऐसे लैपटॉप महंगे होते हैं. लेकिन किसी-किसी मशीन पर पैसा खर्च करना अच्छा होता है. Dell's Inspiron 15 7000 ऐसा ही लैपटॉप है. इस सीरीज के मॉडल की शुरुआत 83,000 से होती है. इसका हार्डवेयर जबरदस्त होता है. इसके कूल डिजाइन और GTX 960M ग्राफिक कार्ड आपका पैसा वसूल कर देगी. ऐसा ग्राफिक कार्ड 1,00,000 से ऊपर के लैपटॉप में मिलता है.
परफेक्ट लैपटॉप:
अगर MacBook Air परफेक्शन के करीब है तो MacBook Pro 13 पूरी तरह से परफेक्ट है. इसमें MacBook Air के सारे फीचर्स हैं लेकिन साथ ही इसमें high-resolution IPS screen भी है. ये भले ही 90,000 का है लेकिन इस रेंज में आपको इससे अच्छा लैपटॉप नहीं मिलेगा.