scorecardresearch
 

ऐसी 6 चीजें जिन्‍हें अकेले कर सकता है आपका स्‍मार्टफोन

कुछ एप्‍स की मदद से आपका खासियतों से भरा स्मार्टफोन और भी ढेर सारे काम कर सकता है. हम बता रहे हैं यह कैसे संभव है:

Advertisement
X
स्‍मार्टफोन
स्‍मार्टफोन

कुछ एप्‍स की मदद से आपका खासियतों से भरा स्मार्टफोन और भी ढेर सारे काम कर सकता है. हम बता रहे हैं यह कैसे संभव है:

Advertisement

यूनिवर्सल रिमोट
अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल पर ढेर सारा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. ऐसे ढेरों एप्‍स हैं जिनकी मदद से स्मार्टफोन को यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल में बदला जा सकता है. लेकिन इसके लिए, एप्‍स के साथ-साथ आपको कुछ छोटी-मोटी ऐसेसरीज भी खरीदनी होंगी, जो बहुत अधिक महंगी नहीं होती हैं. तकनीकी रूप से देखें तो ज्यादातर एवी /ऑडियो विजुअल/ डिवाइसेस अब भी इंफ्रारेड लाइट /आईआर/ पर काम करने वाले रिमोट कंट्रोल्स का इस्तेमाल करती हैं. चूंकि स्मार्टफोन्स में आईआर एमीटर नहीं होते हैं इसलिए आपको अतिरिक्त आईइआर डोंगल इंस्टॉल करना होगा.

उदाहरण के लिए, आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए एक खास तरह की टाटा स्काय मोबाइल एक्सिस एप उपलब्ध है जो टाटा स्काय, डीवीडी, टीवी और एम्पलिफायर के लिए फोन को यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल में बदल देती है. लेकिन फोन को 3.5 मिलीमीटर के जैक से जोड़ने के लिए एक एमपी 3 मोबाइल ऐसेसरी की जरूरत होगी जिसकी कीमत है 350 रुपये. आईओएस के लिए काम करने वाले दिजित यूनिवर्सल रिमोट को ग्रिफी एन टेक्नोलॉजी के बेकन के साथ पेयर करने की जरूरत है. रिमोट के लिए कुछ और विकल्प हैं- रिएप, रेडआई और पील यूनिवर्सल रिमोट.

Advertisement

कार को ढूंढकर उसे चालू करना
जीपीएस तकनीक वाले स्मार्टफोन्स या कुछ एप्स की मदद से कार को खोजना कोई नई बात नहीं है. लेकिन क्या स्मार्टफोन की मदद से कार को लॉक या अनलॉक किया जा सकता है? जी हां, बिलकुल. यही नहीं स्मार्टफोन पर केवल एक टैप से आप इंजन को चालू भी कर सकते हैं. वाइपर स्मार्ट स्टार्ट एप, आईओएस, एड्रॉएड और ब्लैकबेरी स्मार्टफोन्स के लिए रिमोट-की है. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है.

एक बार फ्री में डाउनलोड करने के बाद इसे वाइपर स्मार्टस्टार्ट जीपीएस डिवाइस के साथ पेयर करना होगा. इस डिवाइस की कीमत है 24,000 रुपये. अपनी कार में वाइपर स्मार्ट स्टार्ट सिक्युरिटी सिस्टम इंस्टॉल कीजिए, अपने फोन को सिस्टम से कनेक्ट कीजिए और जीएसएम नेटवर्क की मदद से उसे अथेंटिकेट करें. इस एप की मदद से आप कार के वातावरण को अपनी जरूरत के मुताबिक गरम या ठंडा कर सकते हैं. आप यह भी पता लगा सकते हैं कि कार कहां पार्क की गई है.

बिजनेस कार्ड स्कैनर
मीटिंग, कांफ्रेंसेस, ट्रेड शोज और एक्‍स्‍पो के दौरान हमारे पास बिजनेस कार्ड्स का ढेर लग जाता है. बाद में ये कार्ड किसी ड्रॉर में पड़े रहते हैं और तभी बाहर आते हैं जब हमें किसी विशेष फोन नंबर की जरूरत पड़ती है. लेकिन अब ऐसी बिजनेस कार्ड स्केनर एप्स आ गई हैं जो कार्ड पर लिखी सारी जानकारी को फोन के साथ-साथ क्लाउड पर भी स्टोर कर देती हैं. ये एप्स फोन के कैमरे की मदद से कार्ड की इमेज कैप्चर कर लेती हैं, फिर सॉफ्टवेयर की मदद से सारी जानकारी को पढ़ती है और इसे फोन बुक में डाल देती है. केमकार्ड /एंड्रॉयड और आईओएस के लिए/ ऐसी ही एप है जो बिजनेस कार्ड्स को अच्छी तरह से स्कैन कर लेती है. स्कैनबिजकार्ड्स एप जानकारी को न केवल फोनबुक पर सेव करती है बल्कि क्लाउड पर इसका बैकअप भी रखती है.

Advertisement

होम कंट्रोल
अब स्मार्टफोन से घर की लाइट, एंटरटेनमेंट और सिक्युरिटी पर भी आपका पूरा नियंत्रण हो सकता है. लेकिन इस सुविधा को पाने के लिए आपको काफी खर्च करना पड़ेगा. आईफोन, आईपैड और एंड्रॉयड के लिए आपको क्रेस्ट्रॉन मोबाइल एप की जरूरत होगी. होम कंट्रोल यूनिट का इस्तेमाल शुरू करने के लिए पहले क्रेस्ट्रॉन ऑटोमेशन सिस्टम को इंस्टॉल करें, फिर एप को डाउनलोड करें.

लाइव टीवी देखें
अगर आप घर में अकेले हैं और टीवी चालू नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं आपके पास स्मार्टफोन तो है ही जो आपकी इस जरूरत को पूरा करेगा. ऐसी कई एप्स हैं जिनकी मदद से आप स्मार्ट फोन पर लाइव टीवी देख सकते हैं. हालांकि एप जरूर फ्री है लेकिन इस सर्विस के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे. सभी चैनल प्रतिदिन, साप्ताहिक या मासिक सब्स्क्रिपशन पर ही उपलब्ध होते हैं. स्मार्टफोन पर बाधारहित लाइव टीवी देखने के लिए आपको या तो थ्रीजी या वाई-फाई की जरूरत होगी. यह जरूर ध्यान रखें कि वीडियो देखने में बहुत सारा डाटा खर्च होता है और इसीलिए संभव है कि इसके लिए आपको भारी-भरकम बिल चुकाने पड़ें.

इसलिए यह बेहतर होगा कि लाइव टीवी देखने के लिए आपने अपनी जरूरत के मुताबिक डाटा प्लान ले रखा हो. जेंगा टीवी, डिट्टो टीवी, मीमोबी टीवी, मुंडू टीवी लोकप्रिय लाइव टीवी एप हैं. हां, लेकिन यह ध्यान रहे कि इनमें से ज्यादातर एप्स ऐसे हैं जिनकी मदद से आप चुनिंदा चैनल ही देख सकते हैं.

Advertisement

वाई-फाई हॉट्सस्पॉट
आज सारी दुनिया वाई-फाई की दीवानी है ऐसे में आपके लिए भी इंटरनेट से लगातार कनेक्ट रहना जरूरत बन चुका है. लेकिन जब आप यात्रा कर रहे होते हैं तो कनेक्टिविटी ठीक से नहीं मिलती है. अब आपके पास डाटा डोंगल या पोर्टेबल वाई-फाई हॉट स्पॉट का विकल्प है. अगर आपके पास लेटेस्ट वर्जन का एंड्रॉयड या विंडोज स्मार्ट फोन है तो आप फोन के डाटा कनेक्शन की मदद से सुरक्षित वाइ-फाइ नेटवर्क क्रिएट कर सकते हैं. यह विकल्प फोन के सेटिंग्स मेन्यू में 'वाई-फाई हॉट्सस्पॉट, इंटरनेट टीथरिंग या इंटरनेट शेयरिंग' के नाम से मौजूद है.

आप इस नेटवर्क को पासवर्ड की मदद से सिक्योर कर सकते हैं और किन्हीं भी पांच डिवाइसेस से इसे कनेक्ट करके नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि भारतीय करियर मोबाइल हॉट्सस्पॉट के लिए अतिरिक्त पैसा नहीं वसूलते हैं.

वेज
क्राउडसोर्स्ड जीपीएस नेवीगेशन पूरी तरह से संभव है और वेज ने इसे साबित किया है. यह वॉइस इनेबल्ड जीपीएस है. इसके अंतर्गत हर मिनट पर मिलने वाली असल जीवन के ट्रैवल टाइम की जानकारी, यूजर्स द्वारा दी जाने वाली ट्रैफिक जाम की जानकारी और इसके बढ़िया वॉइस प्रॉम्प्ट्स बाजार में मौजूद किसी भी अन्य नेविगेशन एप्स से कहीं बेहतर है. वेज न केवल आपको बताए गए सभी रास्तों की पूरी जानकारी देता है बल्कि यह भी बताता है कि ट्रैफिक से बचने के लिए आपको कौन सा रास्ता चुनना चाहिए.

Advertisement

इसका काम करने का तरीका बहुत आसान हैः यह आपको अन्य चालकों के साथ कनेक्ट कर देता है, दूसरों से जानकारी इकट्ठी करके रियल-वर्ल्ड ट्र्पि डाटा की मदद से आपको उन रास्तों की जानकारी भी देता है जिन पर यात्रा करने से वक्त की बचत होगी. यही नहीं, यह आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ही तरह की डिवाइसेस के लिए मुफ्त में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement