ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील का दावा है कि फ्लैश सेल के दौरान मैगी की 60,000 वेल्कम किट्स महज 5 मिटन में
बिक गईं. पिछले दिनों कंपनी ने मैगी को फ्लैश सेल के जरिए बेचने का ऐलान
किया था. भारतीय बाजार में मैगी नूडल्स की वापसी करीब 5 महीने बाद हो रही
है जिसके लिए कंपनी काफी विज्ञापन कर रही है.
क्या है मैगी वेल्कम किट में
मैगी वेल्कम किट खरीदने के लिए स्नैपडील पर 9 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. इस वेलकम किट में 12 पैकेट मैगी, 2016 का मैगी कैलेंडर, मैगी फ्रिज मैग्नेट, मैगी पोस्टकार्ड और वेलकम बैक का लेटर शामिल हैं.
लेड ज्यादा होने की वजह से बिक्री पर लगाई गई थी रोक
गौरतलब
है कि नेस्ले के फेमस 2 मिनट इंस्टैंट नूडल्स मैगी में तय सीमा से ज्यादा
लेड की मात्रा पाए जाने का बाद भारत में बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया
था.
स्नैपडील के सीनियर अधिकारी टोनी नवीन ने कहा,‘स्नैपडील ने मैगी वेल्कम किट के पहले 60,000 प्रोडक्ट की बिक्री महज पांच मिनट में पूरी कर ली. भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय ब्रांड्स में से एक मैगी का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. देशभर से उपभोक्ताओं ने इसको लेकर काफी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया दिखाई.’
मैगी के नए वेल्कम किट के बैच के लिए सेल की शुरुआत 16 नवंबर से की जाएगी.
इनपुट: भाषा