हमने कुछ दिन पहले आपको जानकारी दी थी कि नासा ने एलियन के प्रभाव से दुनिया को बचाने के लिए एक पोस्ट निकाली है, जिसमें कैंडिडेट्स के आवेदन मांगे गए हैं. इसी दौरान नासा के संबंधित विभाग के अधिकारी जब प्लैनेटरी प्रोटेक्शन ऑफिसर की पोस्ट के लिए भेजे गए आवेदन की छंटनी कर रहे थे, तब वे एक आवेदन देख हैरान रह गए. ये आवेदन था चौंथी क्लास में पढ़ने वाले 9 साल के बच्चे का.
9 वर्षीय जैक डेविस ने नासा को भेजे आवेदन में लिखा कि, मैं प्लैनेटरी प्रोटेक्शन ऑफिसर की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मैं इस पोस्ट के सबसे योग्य कैंडीडेट हूं.
इतना ही नहीं जैक अपनी कुछ खूबियां भी आवेदन में लिखी हैं. जैक ने लिखा है कि, मेरी बहन मुझे एलियन बुलाती है और मैनें लगभग सारी एलियन थीम पर बनी फिल्में भी देखी हैं.
इसके बाद आवेदन को पढ़कर नासा के अधिकारियों ने इसे बिना समीक्षा किए रिजेक्ट करने की जगह बाकायदा रिप्लाई किया है. जैक को प्लैनेटरी रिसर्च डायरेक्टर जोनाथन राल की तरफ से कॉल भी किया गया है.
नासा की तरफ जो लेटर जैक को भेजा गया है, उसमें स्पेस एजेंसी ने जैक को जॉब के लिए रूचि दिखाने के लिए बधाइयां दी हैं. साथ ही जॉब की जानकारी दी है कि ये जॉब आखिर किस पोस्ट के लिए है और उसमें काम क्या करना है. लेटर में नासा के अधिकारी ने जैक को पढ़ने की सलाह दी है और स्कूल में अच्छा परफॉर्मेंस देने को कहा है. साथ ही नासा में भविष्य में काम करने की उम्मीद जताई है.
पढ़ें: दुनिया को एलियन से बचाने के लिए NASA ने निकाली वैकेंसी, सैलरी 1 करोड़ से भी ज्यादा