scorecardresearch
 

...तो हाईजैक हो जाएगा आपका एंड्रॉयड फोन!

अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो यह खबर जरूर पढ़ें. दरअसल, एक ऐसी 'Master Key' का खुलासा हुआ है जिसकी मदद से हैकर्स गूगल एंड्रॉयड प्‍लैटफॉर्म पर बने मोबाइल फोन और टैब्‍लेट्स का पूरी तरह एक्‍सेस कर सकते हैं.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्‍सी S4, गूगल नेक्‍सस
सैमसंग गैलेक्‍सी S4, गूगल नेक्‍सस

अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो यह खबर जरूर पढ़ें. दरअसल, एक ऐसी 'Master Key' का खुलासा हुआ है जिसकी मदद से हैकर्स गूगल एंड्रॉयड प्‍लैटफॉर्म पर बने मोबाइल फोन और टैब्‍लेट्स का पूरी तरह एक्‍सेस कर सकते हैं.

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक इस बग के जरिए हैकर्स मोबाइल हाईजैक कर फोन का डेटा चुराने के साथ ही कॉल्‍स सुन भी सकते हैं और जंक ईमेल और टेक्‍स्ट मैसेज भी भेज सकते हैं.

शोधकर्ताओं का कहना है कि यह दिक्‍कत साल 2009 से ही है, जिसके चलते करीब 900 मीलियन एंड्रॉयड मोबाइल फोन्‍स खतरे में हैं.

इस 'Key' का पता लगाने वाली फर्म ब्‍ल्‍यूबॉक्‍स के जेफ फॉरिस्‍टल का कहना है कि यह फोन के किसी भी फंक्‍शन को अपने कंट्रोल में रख सकती है. उन्‍होंने बताया कि फर्म ने इस बारे में फरवरी में ही गूगल को जानकारी दे दी थी. हालांकि अभी तक गूगल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

यह 'Key' ना सिर्फ ईमेल, एसएमएस और डॉक्‍यूमेंट पढ़ सकती है, बल्कि डीलीट किए जा चुके सभी पासवर्ड और एकाउंट को रिट्रीव भी कर सकती है. यही यह कैमरा ऑन करने के साथ ही कॉल्‍स भी रिकॉर्ड हो सकते हैं.

Advertisement

फॉरिस्‍टल ने बताया कि वो इस साल अगस्‍त में होने वाली ब्‍लैक हैट हैकर कॉन्‍फ्रेंस के दौरान इस बारे में और ज्‍यादा जानकारी साझा करेंगे. उन्‍होंने यह भी बताया कि सैमसंग गैलेक्‍सी S4 ने यह समस्‍या पहले ही दूर कर ली है, जबकि गूगल Nexus के हैंडसेट में यह बरकरार है.

Advertisement
Advertisement