गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड के एप्लीकेशन को विंडोज में डालना और इस्तेमाल करना संभव हो जाएगा. एडवांस्ड माइक्रो डिवाइस (एएमडी) तथा ब्लूस्टेक्स ने इसके लिए हाथ मिलाया है.
ये दोनों कंपनियां मिलकर ग्राहकों को यह अनुमति देंगी कि वे एएमडी के पर्सनल कंप्यूटरों पर एंड्रायड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकें.
ब्लूस्टेक्स को विंडोज एप्प बनाने वाली कंपनी के रूप में जाना जाता है. वह एएमडी टैबलेट तथा पीसी के लिए ऐसे प्लेटफार्म एप्लीकेशन लाएगी जिन पर एंड्रायड एप्प भी काम करेंगे.