कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कम्पनी एप्पल इंक अगले सप्ताह एक विशेष कार्यक्रम में अपना नया आईफोन-5 पेश करेगी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कैलीफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एप्पल कम्पनी के कार्यालय परिसर में चार अक्टूबर को यह कार्यक्रम आयोजित होगा.
एप्पल के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक की नियुक्ति के बाद से कम्पनी अपना पहला बड़ा उत्पाद पेश कर रही है. कुक ने अगस्त में स्टीव जॉब्स की जगह ली थी.
अमेरिकी मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक उम्मीद है कि आईफोन-5 का स्क्रीन बड़ा होगा. इसमें हायर रिजोल्यूशन वाला कैमरा होगा और एक तेजी से काम करने वाली डुअल-कोर ए-5 चिप होगी, जिस पर आईपैड 2 को चलाया जा सकेगा.