एप्पल अगले सप्ताह सैन फ्रांसिस्को में होने वाले एक समारोह में अपने आईफोन का पांचवां संस्करण पेश कर सकता है.
कैलिफोर्निया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी ‘द क्यूपर्टिनो’ ने मीडिया को 12 सितंबर को एक उत्पाद की घोषणा के लिए आमंत्रण भेजा है.
इस आमंत्रण में संकेत है कि कंपनी इस समारोह में आईफोन5 लॉंच कर सकती है.
टिम कुक के नेतृत्व वा ली कंपनी को आईफोन का नया मॉडल लॉंच करने की उम्मीद थी क्योंकि कई अन्य प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियां नए उत्पाद लांच करने की तैयारी में हैं.
नोकिया और मोटोरोला मोबिलिटी भी अपने नए स्मार्टफोन लॉंच कर सकती है.