कंप्यूटर निर्माता लेनोवो ने छोटी फर्म की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक ऑल-इन-वन डेस्कटॉप कंप्यूटर लांच किया है.
लेनोवो ने बुधवार को कहा कि इस नए कंप्यूटर का नाम 'थिंकसेंटर एज 62जेड' है जिसमें वायफाय संपर्क की सुविधा भी होगी. पर्सनल कंप्यूटर बनाने वाली देश की इस प्रमुख कंपनी ने कहा कि इसकी कीमत 26,000 रुपए होगी.