scorecardresearch
 

भारतीय टैबलेट बाजार में उतरा मोटोरोला

मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया ने भारत में अपने टैबलेट ‘जूम’ को पेश किया. इसकी शुरूआती कीमत 32,990 रुपये है. इसी महीने प्लेबुक और फ्लायर ने भी भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है.

Advertisement
X

मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया ने भारत में अपने टैबलेट ‘जूम’ को पेश किया. इसकी शुरूआती कीमत 32,990 रुपये है. इसी महीने प्लेबुक और फ्लायर ने भी भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है.

Advertisement

टैबलेट निजी कंप्यूटर हालांकि निजी कंप्यूटर (पीसी) जैसा ही कार्य करता है, लेकिन यह आकार में छोटा होता है. एंड्रायड आधारित जूम 10.1 इंच एचडी डिस्पले, 1 गीगा हर्ट्ज दोहरे कोर प्रोसेसर, पांच मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है. यह वाई-फाई और 3जी संस्करणों में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 32,990 रुपये और 39,990 रुपये है.

मोटोरोला मोबिलिटी मोबाइल डिवाइस बिजनेस के कंट्री प्रमख राजन चावला ने कहा, ‘मोटोरोला जूम टैबलेट अनुभव को पुनर्परिभाषित कर रहा है. इसे इस्तेमाल करना आसान है.’ जूम को भारत में एप्पल आईपैड, सैमसंग की गैलक्सी टैब, ब्लैकबेरी प्लेबुक, एचटीसी फ्लायर से प्रतिस्पर्धा करनी होगी.

Advertisement
Advertisement