scorecardresearch
 

अब आपके लिए जासूसी भी करेगा मोबाइल फोन

जब आप आसपास नहीं होते, तो क्या करते हैं आपके बच्चे और आपकी श्रीमतीजी? इस चिंता में अब और घुलने की जरूरत नहीं है. हो जाइए बेफिक्र, क्योंकि अब उनपर निगाहें रखने का काम आपका मोबाइल फोन करेगा.

Advertisement
X
मोबाइल फोन
मोबाइल फोन

जब आप आसपास नहीं होते, तो क्या करते हैं आपके बच्चे और आपकी श्रीमतीजी? इस चिंता में अब और घुलने की जरूरत नहीं है. हो जाइए बेफिक्र, क्योंकि अब उनपर निगाहें रखने का काम आपका मोबाइल फोन करेगा.

Advertisement

वैज्ञानिकों का कहना है कि मोबाइल फोन में यह नया स्पाइंग एप्लीकेशन उपयोगकर्ताओं को मोबाइल फोन से हर हरकत की जानकारी देगा. इसे तैयार किया है रेटिना सॉफ्टवेयर ने.

ई-फोन ट्रैकर को बनाने वालों का दावा है कि इस नए एप्लीकेशन से आप मैसेज, कॉल, जीपीएस लोकेशंस, इस्तेमाल किए गए वेबसाइट, नए जोड़े फोन नंबर और यहां तक की मिटा दिए गए ईमेल भी दर्ज हो जाएंगे.

कंपनी के मुताबिक, उसके बाद वे सारी जानकारियां आपके पास कंप्‍यूटर या स्मार्टफोन के माध्यम से पहुंच जाएंगी, भले ही आप कहीं भी हों. इस एप्लीकेशन में स्पाईकॉल की भी विशेषता है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि इस विशेषता से आप किसी भी दूसरे फोन से कॉल कर चुपचाप बिना किसी को मालूम चले बिना सबकुछ सुन सकते हैं.

Advertisement
Advertisement