scorecardresearch
 

फ्लिपकार्ट ने एक शख्स पर लगाया 20 लाख की धोखाधड़ी का इल्जाम

फ्लिपकार्ट को एक शख्स ने कथित रूप से 20 लाख रुपये का चूना लगाया है. बंगलुरु के 20 वर्षीय वीरा स्वामी ने महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान का फेरबदल कर यह हेराफेरी की.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

फ्लिपकार्ट को एक शख्स ने कथित रूप से 20 लाख रुपये का चूना लगाया है. बंगलुरु के 20 वर्षीय वीरा स्वामी ने महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान का फेरबदल कर यह हेराफेरी की. वीरा ने फ्लिपकार्ट से करीब एक साल तक अपने रिश्तेदारों के नाम से करीब 200 प्रोडक्ट मंगाए. इनकी कुल कीमत 20 लाख रुपये थी.

फ्लिपकार्ट की ओर से सामान डिलीवर होने के बाद यह व्यक्ति इस शॉपिंग साइट को फोन करके प्रोडक्ट खराब होने की शिकायत दर्ज कराता था और सही सामान रखकर नकली चीजों पर वही मॉडल नंबर डालकर उनको वापस कर दिया करता था.

फ्लिपकार्ट ने वनस्थलीपुरम थाने में उस शख्स के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इस कंप्लेंट में फ्लिपकार्ट ने कहा है कि वह व्यक्ति अलग-अलग आईडी बना कर अलग-अलग पते पर लगभग दो साल तक महंगा सामान मंगाता रहा.

फ्लिपकार्ट के मुताबिक जब उस सामान को वापस लेने के लिए अपने कर्मचारी को भेजता तो वह वह बड़ी चालाकी से उसमें पुराने और नकली सामन रखकर सील कर देता था. ऐसे में फ्लिपकार्ट के कर्मचारी भी धोखा का जाते थे और प्रोडक्ट के वापस होते ही शॉपिंग साइट की ओर से खरीदारी की रकम उसके बैंक एकाउंट में वापस आ जाती थी.

Advertisement
Advertisement