scorecardresearch
 

फेसबुक पर प्राइवेसी से जुड़े इस फर्जी पोस्ट को न करें शेयर

फेसबुक पर फोटो और इनफॉर्मेशन प्राइवेसी से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कहा गय है कि इसे पोस्ट न करने वाले यूजर्स की फोटोज और इनफॉर्मेशन पब्लिक हो सकती हैं.

Advertisement
X
फोसबुक फेक पोस्ट हुआ वायरल
फोसबुक फेक पोस्ट हुआ वायरल

Advertisement

सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों के साथ प्रॉब्लम यह है कि वो बिना क्रॉस चेक किए कैसे भी पोस्ट शेयर कर देते हैं. इससे आम लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा होती है. फिलहाल ऐसा फेसबुक पर देखने को मिल रहा है, आप सावधान रहें.

ताजा उदाहरण एक ऐसा फेसबुक पोस्ट है जिसमें यूजर की प्राइवेसी से जुड़े मैसेज लिखे हुए हैं. इस पोस्ट के आखिर में कहा गय है कि इसे शेयर न करें बल्कि कॉपी करके अपने वॉल पर पोस्ट करें. ऐसा करने पर आपके फोटोज और इनफॉर्मेशन कोई और यूज कर लेगा.

गौरतलब है कि यह पोस्ट का फर्जीवाड़ा नया नहीं है बल्कि यह हॉक्स पिछले तीन सालों से रूक रूक कर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट की पहली लाइन में कह गया है, ' मैं फेसबुक को अपने प्राइवेट फोटो, इनफॉर्मेशन और पोस्ट को यूज करने की परमिशन नहीं देता हूं'.

Advertisement

इसे पोस्ट को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि फेसबुक पर एक पोस्ट कॉपी करने से आपका पर्सनल डेटा सेफ कैसे हो सकता है. हमारी सलाह है कि ऐसे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और फेसबुक को रिपोर्ट करें ताकि इससे लोगों भ्रम की स्थिति पैदा न हो.

Advertisement
Advertisement