scorecardresearch
 

व्हाट्सएप और फेसबुक हॉक्स मैसेज को आगे न बढ़ाएं, फर्जी होते हैं...

व्हाट्सएप पर एक बार फिर से एक फर्जी मैसेज वायरल होना शुरू हुआ है. अगर आपके पास अभी नहीं आया है तो आने वाले दिनों में आ सकता है.

Advertisement
X
व्हाट्सएप हॉक्स से बच कर रहें
व्हाट्सएप हॉक्स से बच कर रहें

Advertisement

2014 में व्हाट्सएप पर एक फर्जी मैसेज वायरल होना शुरू हुआ था. इसके मुताबिक हर रोज कुछ समय के लिए व्हाट्सएप बंद होगा. इस मैसेज की शुरुआत में लिखा है कि फेसबुक की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि हर दिन रात के 11:30 से सुबह 6:00 बजे तक के लिए व्हाट्सएप बंद रहेगा.

इस फर्जी मैसेज के दूसरे लाइन में लिखा है कि यह मैसेज व्हाट्सएप की सीईओ आरोही देशमुख की तरफ से है, 'इस मैसेज को आगे नहीं भेजेंगे तो आपका अकाउंट इनवैलिड हो जाएगा और 48 घंटे के अंदर इसे डिलीट कर दिया जाएगा.'

यह मैसेज काफी लंबा है और इसे फॉर्वर्ड करने को कहा जा रहा है. जाहिर है यह एक हॉक्स मैसेज है जिसे आप डिलीट कर दें. ऐसा पहले भी कई बार हुआ है जब फेसबुक और व्हाट्सएप पर ऐसे मैसेज वायरल होते हैं. कंपनियों ने पहले ही ऐसे मैसेज के बारे में कहा है कि इनपर ध्यान न दें और कोई भी फैसला होने पर कंपनी मैसेज के जरिए लोगों को नहीं बताती बल्कि उन्हें अपडेट दिए जाते हैं.

Advertisement

पहली लाइन से ये मैसेज गलत लगता है क्योंकि व्हाट्सएप के सीईओ जॉन कुम हैं. हमारी सलाह है कि ऐसा मैसेज मिलते ही आप डि‍लीट कर दें और जिसने भेजा उसे भी बता दें कि यह फर्जी मैसेज है.

Advertisement
Advertisement