सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर आए दिन स्पैम वीडियो वायरल होते हैं. यानी जिन्हें क्लिक करने से आपका नुकसान हो सकता है. फेसबुक पर ऐसा ज्यादातर होता है, कई बार हैकर्स ऐसा करके लोगों के बैंक अकाउंट्स तक में सेंध लगा देते हैं.
My first video पर क्लिक न करें
आजकल फेसबुक पर ऐसा ही एक My First Video वायरल हो रहा है, जो दरअसल एक स्पैम है. इस वीडियो पर क्लिक करते ही यह खुद से आपके फ्रेंड्स को टैग हो जाता जाता है और उनके इन्बॉक्स में चला जाता है.
यह भी पढ़ें: फेसबुक मैसेंजर में जुड़े तीन नए फीचर्स
हालांकि यह ज्यादा खतरनाक वायरस नहीं है, लेकिन फिर भी आप इन ऐसे वीडियो से सतर्क रहें तो ज्यादा अच्छा है. इसके लिए आपको अपना फेसबुक एकाउंट सावधानी से यूज करना है और कुछ बदलाव करना है.
- अगर आपके एकाउंट में यह वीडियो टैग्ड है तो इसे अन टैग करें.
- पोस्ट को फेसबुक रिपोर्ट करें, ताकि कंपनी को इसकी जानकारी मिल सके.
- अपने इंटरनेट ब्राउजर, यानी गूगल क्रोम या फायरफॉक्स के सेटिंग्स में जाकर एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
- यहां ऐसे एक्सटेंशन भी मिलेंगे जिसे आपने इंस्टॉल नहीं किया हो, इसे रिमूव कर दें.
- सोशल मीडिया पर किसी भी पॉर्न लिंक्स या ऐसे वीडियो को नहीं क्लिक करें जिनमें लॉट्री या आपसे जुड़ी कोई बात कही गई हो.