कई बार गर्मी के दिनों में आपने भी ऐसा सोचा होगा कि काश कोई ऐसा AC जैसी डिवाइस होती, जिसे हर वक्त अपने साथ रखा जा सकता. अब सपने जैसी लगने वाली इस चीज को हकीकत में बदलने की तैयारी हो रही है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक, सोनी ने एक 'वियरेबल' एयर-कंडीशनर को डेवलप कर लिया है और इस डिवाइस के लिए क्राउडफंडिंग प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है.
ये ऊपर बताया गया वियरेबल AC एक छोटे पैनल के जरिए वॉर्म और कूल एयर को रिलीज करता है. इस पॉकेट साइज AC का नाम Reon Pocket रखा गया है. दावा है कि ये साइज में मोबाइल फोन से भी छोटा है. हालांकि इस डिवाइस को केवल एक 'स्पेशल अंडरशर्ट' के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इस अंडरशर्ट को भी डिवाइस के साथ ही सेल किया जाएगा.
खास बात ये है कि इस AC के टेम्परेचर को स्मार्टफोन के जरिए कंट्रोल भी किया जा सकता है. इससे भी अच्छी बात ये है कि इस AC में ऐसी टेक्नोलॉजी दी गई है कि ये खुद ही करेक्ट टेम्परेचर सेट कर लेता है. जारी वीडियो में बताया गया है कि इस AC के लिए जिस टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट किया गया है वो Peltier एलिमेंट पर बेस्ड है. इस टेक्नोलॉजी का उपयोग कार और वाइन कूलर्स में किया जाता है.
ये बैटरी ऑपरेटेड डिवाइस टो घंटे की चार्जिंग के बाद 90 मिनटों तक चलाई जा सकती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस क्राउडफंडिंग प्रोजेक्ट को महज दो दिनों में $200,000 (लगभग 1.38 करोड़ रुपये) मिल चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि इस वियरेबल AC की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं रखी गई है. ये ग्राहकों को केवल $130 (लगभग 9,200 रुपये) में उपलब्ध होगा. हालांकि एक दिक्कत ये है कि इसकी बिक्री केवल जापान में ही की जाएगी, जैसा कि वीडियो में कहा गया. चीन के सोशल मीडिया में ये प्रोजेक्ट वायरल हो गया है.