scorecardresearch
 

Sony ने डेवलप किया पॉकेट साइज AC, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

क्या आपने भी कभी पॉकेट साइज AC की कल्पना की है? अगर हां, तो Sony ने सपने जैसी चीज को हकीकत में बदला है.

Advertisement
X
Image Credit- Sony
Image Credit- Sony

Advertisement

कई बार गर्मी के दिनों में आपने भी ऐसा सोचा होगा कि काश कोई ऐसा AC जैसी डिवाइस होती, जिसे हर वक्त अपने साथ रखा जा सकता. अब सपने जैसी लगने वाली इस चीज को हकीकत में बदलने की तैयारी हो रही है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक, सोनी ने एक 'वियरेबल' एयर-कंडीशनर को डेवलप कर लिया है और इस डिवाइस के लिए क्राउडफंडिंग प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है.

ये ऊपर बताया गया वियरेबल AC एक छोटे पैनल के जरिए वॉर्म और कूल एयर को रिलीज करता है. इस पॉकेट साइज AC का नाम Reon Pocket रखा गया है. दावा है कि ये साइज में मोबाइल फोन से भी छोटा है. हालांकि इस डिवाइस को केवल एक 'स्पेशल अंडरशर्ट' के साथ ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इस अंडरशर्ट को भी डिवाइस के साथ ही सेल किया जाएगा.

Advertisement

खास बात ये है कि इस AC के टेम्परेचर को स्मार्टफोन के जरिए कंट्रोल भी किया जा सकता है. इससे भी अच्छी बात ये है कि इस AC में ऐसी टेक्नोलॉजी दी गई है कि ये खुद ही करेक्ट टेम्परेचर सेट कर लेता है. जारी वीडियो में बताया गया है कि इस AC के लिए जिस टेक्नोलॉजी को एडॉप्ट किया गया है वो Peltier एलिमेंट पर बेस्ड है. इस टेक्नोलॉजी का उपयोग कार और वाइन कूलर्स में किया जाता है.

ये बैटरी ऑपरेटेड डिवाइस टो घंटे की चार्जिंग के बाद 90 मिनटों तक चलाई जा सकती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस क्राउडफंडिंग प्रोजेक्ट को महज दो दिनों में $200,000 (लगभग 1.38 करोड़ रुपये) मिल चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि इस वियरेबल AC की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं रखी गई है. ये ग्राहकों को केवल $130 (लगभग 9,200 रुपये) में उपलब्ध होगा. हालांकि एक दिक्कत ये है कि इसकी बिक्री केवल जापान में ही की जाएगी, जैसा कि वीडियो में कहा गया. चीन के सोशल मीडिया में ये प्रोजेक्ट वायरल हो गया है.

Advertisement
Advertisement