अजान को लेकर अपने ट्वीट को लेकर विवादों में फंसे सोनू निगम ने एक और विवाद के सुर में सुर मिलाया है. उन्होंने जेएनयू की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद के खिलाफ टिप्पणी के मामले में सिंगर अभिजीत का समर्थन किया.
सोनू निगम का ट्वीट
इस टिप्पणी के बाद अभिजीत का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होना सोनू निगम को रास नहीं आया. उन्होंने लिखा, 'क्या वाकई उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? ऐसी हालत में इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिएं.
बड़बोले सुरों की सजा!Really? They suspended his account? Why? 90% of Twitter accounts then should be suspended too for worse fanaticism, Foul language & Threats! https://t.co/JwopfD44jl
— Sonu Nigam (@sonunigam) May 23, 2017
क्या है मामला
हाल के दिनों में कई विवादित ट्वीट्स के बाद गायक अभिजीत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया था. इसके बाद लोगों ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लगातार उनकी आईडी को रिपोर्ट किया.
उनकी यूजर आईडी पर क्लिक करने से Account Suspend दिख रहा है. फिलहाल यह साफ नहीं कि ट्विटर ने इसे हमेशा के लिए बंद किया है या फिर यह अस्थाई है.
ट्विटर की पॉलिसी के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर किसी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी या अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने वाले का अकाउंट सस्पेंड किया जा सकता है. ट्विटर की पॉलिसी में यह साफ तौर पर लिखा है कि ऐसी स्थिति में अकाउंट हमेशा के लिए भी बंद किया जा सकता है.
22 मई को अभिजीत ने कुछ महिलाओं पर ट्विटर के जरिए अभद्र टिप्पणी की थी. इतना ही नहीं स्टूडेंट ऐक्टिविस्ट शेहला रशीद के ट्वीट पर भी अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद अभीजीत के ट्विटर अकाउंट को लोगों ने रिपोर्ट करना शुरू किया.