scorecardresearch
 

गूगल ने बताया Stagefright बग को खतरनाक, विशेषज्ञों का दावा एंड्रॉयड अभी भी चपेट में

सैन फ्रांसिस्को की मशहूर मोबाइल सिक्योरिटी स्टार्टअप कंपनी Zimperium ने खुलासा किया है कि Stagefright 2.0 नाम के खतरनाक वायरस  ने एंड्रॉयड डिवाइस में दोबारा दस्तक दे दी है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

सैन फ्रांसिस्को की मशहूर मोबाइल सिक्योरिटी स्टार्टअप कंपनी Zimperium ने खुलासा किया है कि Stagefright 2.0 नाम के खतरनाक वायरस  ने एंड्रॉयड डिवाइस में दोबारा दस्तक दे दी है.

गौरतलब है कि इस बग को इसी सिक्योरिटी स्टार्टअप ने उजागर किया है. सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह वायरस फिर से एंड्रॉयड में आना शुरू हो गया है और फिलहाल 1 बिलियन एंड्रॉयड डिवाइस इससे प्रभावित हैं.

कैसे काम करता है Stagefright Bug
इस बग के जरिए हैकर्स आपके स्मार्टफोन में MMS भेजते हैं. इसे रिसीव करने के बाद वे आपके स्मार्टफोन को पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं. यह बग स्मार्टफोन के Mp3 और Mp4 के जरिए आपके डिवाइस में सेंध लगाता है.

पढ़ें: ऐसे बचाएं स्मार्टफोन को वायरस से

सेक्योरिटी रिसर्चर मार्क जेम्स के मुताबिक, मोबाइल से किसी वेबसाइट पर आप जैसे ही कोई वीडियो या गाना सुनने के लिए क्लिक करते हैं वैसे ही अटैकर आपके मोबाइल को रिमोटली कंट्रोल करना शुरू कर देता है. स्मार्टफोन को कंट्रोल में लेकर वह आपके मोबाइल में कोई भी मैलवेयर डाल सकता है ताकि आपकी तमाम जानकारि‍यां और बैंक ट्रांजैक्शन डिटेल उसके पास आसानी से पहुंच सकें.

क्या है Stagefright
Stagefright का पहला मामला 2003 में सामने आया था. यह हैकर्स द्वारा तैयार किया गया एक बग है जो एंड्रॉयड डिवाइस के मीडिया प्रोसेसिंग सिस्टम पर अटैक करता है. एक बार मीडिया प्रोसेससिंग सिस्टम को कमजोर करने के बाद Mp3 या Mp4 के जरिए स्मार्टफोन में हैकर्स का कंट्रोल हो जाता है.

गूगल ने कहा खतरनाक है यह बग
गूगल ने इस बग का खंडन 15 अगस्त को किया. कंपनी के मुताबिक यह बग खतरनाक है जिसके तहत रिमोट कोड एक्ज्कयूशन के जरिए हैकर्स एंड्रॉयड को कंट्रोल कर सकते हैं. 10 सितंबर को गूगल ने इस वायरस के लिए पैच अपडेट जारी किया था.

कैसे बचें
Zimperium सिक्योरिटी ने Stagefright Detector App जारी किया है जिससे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यह एप आपके स्मार्टफोन में Stagefright को डिटेक्ट करता है.

Advertisement
Advertisement