इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस बनाने वाली ताइवान की प्रमुख कंपनी Acer ने बुधवार को भारत में 42,999 रुपये कीमत में अपना स्पिन सीरीज का नया कन्वर्ट्रिबल लैपटॉप 'Acer Spin 3' लॉन्च किया.
लैपटॉप में 15.6 इंच का HD Acer 'कलर इंटेलिजेंस डिस्प्ले', 360 डिग्री हिंज और 9 घंटे तक का बैटरी बैकअप है.
Reliance Jio के यूजर्स करते हैं सबसे छोटी कॉल, देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी
Acer इंडिया के सीएमो और बिजनेस हेड चंद्रहास पाणिग्रही ने एक बयान में कहा, 'हमें भरोसा है कि Acer Spin 3 यूजर्स को पसंद आएगा, जिसमें दमदार बैट्री लगी है और यह मल्टी मोड यूजेज के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है.'
यह लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और 6th जेनेरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर, 4GB रैम, 500GB हार्ड डिस्क, वाईफाई और USB Type C पोर्ट से लैस है.
फेसबुक पर वीडियो देखते हुए कर पाएंगे दूसरे काम, आया ऑटो प्ले ऑडियो
नए Acer Spin 3 में Dolby ऑडियो प्रीमियम और एसर TrueHarmony भी दिया गया है. इसके साथ ही इसमें लार्ड प्रीसिशन ट्रैक-पैड, हाई डायनेमिक रेंज (HDR) के साथ एक HD वेबकैम भी दिया गया है.