एसर इंडिया ने एस्पायर ई-सीरीज नोटबुक्स में नई रेंज लॉन्च कर दी है. नए एस्पायर रेंज में छह मॉडल है- ES1-511, E3-111, E5-511, E5-471, E5-571 और E5-571G.
एस्पायर ई सीरिज की कीमत 20,999 रुपये से लेकर 59,999 रुपये तक है. यह विंडोज 8 और एक साल के इंटरनेशनल ट्रैवलर वारंटी के साथ आ रहा है.अगर स्क्रीन साइज की बात करें, तो यह 11.6 इंच,14 इंच और 15.6 इंच मॉडल में आ रहा है.
ई-सीरीज ने इन छह मॉडलों से हर रेंज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है. जैसे-जैसे कीमत बढ़ती है, मिलने वाले लाभ भी बढ़ते हैं. कुछ चीजें इस रेंज के सभी लैपटॉप में मिलेंगी. विंडोज 8.1 के साथ आ रहे E5 सीरिज में 12 जीबी तक मेमोरी, 1टीबी हार्ड डिस्क और फोर्थ जेनरेशन इंटेल कोर i7 उपलब्ध रहेगा. विंडोज 8.1 के सभी प्रोग्राम के अलावा इसमें एसर फाइनटिप कीबोर्ड और 6 घंटे का बैट्री बैकअप है. एस्पायर ई 5 सीरीज कई रंगों में उपलब्ध है.