क्या आप एक सस्ता लैपटॉप लेने का प्लान बना रहे हैं और टैबलेट भी आपकी लिस्ट में है. इसलिए परेशान हैं कि दोनों में से किसे लूं और दोनों लेने पर बजट कम पड़ रहा है. बेहतर है कि आप एक हाइब्रिड लैपटॉप कम टैबलेट खरीद लें. आपके बजट का ध्यान रखते हुए टेक्नोलॉजी कंपनी एसर ने ऐसा ही एक 2 इन वन लॉन्च किया है. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एसर वन एस1001 नाम का यह हाइब्रिड आपके सस्ते लैपटॉप के बजट में आसानी से आ जाएगा. अच्छी बात ये है कि आप जब चाहें इसे टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कंपनी ने इसके दो मॉडल पेश किए हैं. दोनों मॉडल के बीच करीब दो हजार रुपये का अंतर है. सस्ते वाले मॉडल में 1 जीबी DDR3L और महंगे मॉडल में 2 जीबी DDR3L रैम लगी है. इसे नोटबुक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, टैबलेट, डिस्प्ले और टैंट मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. टैबलेट को कीबोर्ड डॉकिंग स्टेशन के साथ जोड़ने पर यह पूरी तरह से नोटबुक बन जाता है और कीबोर्ड सेक्शन में 500 जीबी की हार्ड डिस्क भी लगी है.
इस हाइब्रिड में 10 इंच की एचडी स्क्रीन लगी है. 64 बिट का 1.3 गीगाहर्ट्ज इंटेल एटॉम प्रोसेसर, 2एमबी कैशे मेमोरी व इंटेल एचडी ग्राफिक्स इसे बेहतरीन हाइब्रिड बनाते हैं. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस हाइब्रिड में 2 मेगापिक्स का मुख्य कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है. अब तो अच्छी बात ये भी है कि माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 8.1 को विंडोज 10 में अपग्रेड करने की बात कही है.
टैबलेट में 32 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी और बढ़ाया जा सकता है. इस हाइब्रिड में 6000 एमएएच की बैटरी लगी है जो इंस्टेंट-गो नाम के एक पॉवर सेविंग फीचर के साथ आती है. कहा तो ये भी जा रहा है कि इसी फीचर के कारण लैपटॉप 16 घंटे में सिर्फ 5 फीसदी बैटरी का ही इस्तेमाल करता है. इस हाइब्रिड में दो 2.0 यूएसबी पोर्ट, 1 एचडीएमआई पोर्ट, वाईफाई और ब्लूटूथ 4.0 जैसे कनेक्टिविटी ऑपशन भी हैं.
एसर वन एस1001 हाइब्रिड के कुछ खास फीचर:
डिस्प्ले: | 10 इंच |
प्रोसेसर: | 1.3GHz |
मुख्य कैमरा: | 2 मेगापिक्सल |
फ्रंट कैमरा: | 0.3 मेगापिक्सल |
रैम: | 1 जीबी और 2 जीबी |
ऑपरेटिंग सिस्टम: | विंडोज 8.1 |
स्टोरेज: | 32जीबी, 500 जीबी (कीबोर्ड सेक्शन में) |
बैटरी: | 6000एमएएच |
कीमत: | 19,999 (1 जीबी मॉडल), 21,999 (2 जीबी मॉडल) |