scorecardresearch
 

नए आईफोन के लॉन्च इवेंट के बाद एप्पल के खिलाफ चला ट्विटर ट्रेंड

एप्पल प्रोडक्ट्स के शौकीन इसके लॉन्च इवेंट का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. सभी को उम्मीद थी एप्पल की ओर से कुछ हैरतअंगेज प्रोडक्ट और फीचर्स की. लेकिन नए आईफोन में कुछ खास न मिलने पर अमेरिका में ट्विटर पर #RejectedAppleProducts ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
X
Twitter अमेरिका में विरोध जताते लोग
Twitter अमेरिका में विरोध जताते लोग

एप्पल प्रोडक्ट्स के शौकीन इसके लॉन्च इवेंट का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. सभी को उम्मीद थी एप्पल की ओर से कुछ हैरतअंगेज प्रोडक्ट और फीचर्स की. लेकिन नए आईफोन में कुछ खास न मिलने पर अमेरिका में ट्विटर पर #RejectedAppleProducts ट्रेंड कर रहा है.

लोग एप्पल के नए प्रोडक्ट्स का मजाक बना रहे हैं और एप्पल प्रोडक्ट्स से जुड़े अजीबोगरीब फोटो भी पोस्ट कर रहे हैं. ट्विटर पर लोगों का कहना है कि एप्पल ने इस लॉन्च इवेंट में कुछ खास पेश नहीं किया बल्कि इसने लोगों को बेवकूफ बनाया है. गौरतलब है कि एप्पल ने इस इवेंट में आईफोन 6S समेत आईपैड प्रो, पेंसिल, टीवी, कीबोर्ड जैसे प्रोडक्ट्स पेश किए हैं जिनमें एक या दो फीचर्स को छोड़ दें, तो कुछ नया नहीं है.

Advertisement

देखें एप्पल के इस लॉन्च इवेंट के बाद अमेरिका में ट्विटर पर क्या प्रतिक्रिया दी जा रही है

 


Advertisement
Advertisement