Flipkart और Amazon के बाद Snapdeal ने भी शुरू किया 5 दिनों की दिवाली सेल
फेस्टिव सीजन के मौके पर तीन बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन ने लोगों को लुभाने के लिए आज से 5 दिनों के सेल का आगाज किया है. गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को स्नैपडील ने इलेक्ट्रॉनिक सेल लगया था जिसके बाद अब कंपनी ने 3 दिनों का दिवाली सेल लगा दिया है.
X
- नई दिल्ली,
- 13 अक्टूबर 2015,
- (अपडेटेड 13 अक्टूबर 2015, 3:49 PM IST)
फेस्टिव सीजन के मौके पर तीन बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन ने लोगों को लुभाने के लिए आज से 5 दिनों के सेल का आगाज किया है. गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को स्नैपडील ने इलेक्ट्रॉनिक सेल लगया था जिसके बाद अब कंपनी ने 3 दिनों का दिवाली सेल लगा दिया है.
कंपनी आज कपड़े और फुटवियर पर 80 फीसदी की छूट दे रही है, साथ ही कुछ बैंकों के डेबिटकार्ड या क्रेडिटकार्ड से खरीदारी करने पर 500 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है.
यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट Big Billion Days सेल शुरू
कैशबैक के लिए करें इन कार्ड से खरीदारी
कंपनी का दावा है कि HDFC, स्टैंडर्ड चार्टर, येस बैंक और फ्रीचार्ज वॉलेट के जरिए शॉपिंग करने पर उन्हें 500 रुपये तका का कैशबैक दिया जाएगा.
खास डील
- इस सेल में कंपनी Yu Yuniqe को 4,999 रुपये में बेच रही है, जो पहले सिर्फ फ्लैश सेल में बेचा जाता था.
- iPhone 6 16GB 36,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जिसकी असल कीमत 53,550 रुपये है.
- Moto E (2nd Gen) इस सेल में 5,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
- Apple MacBook Pro जिसकी असल कीमत 79,900 रुपये है उसे 49,990 रुपये में दिया जा रहा है.