scorecardresearch
 

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ साइबर जंग

उरी में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसक सर्जिकल स्ट्राइक किया. इसी बीच दोनों देशों के हैकर्स ने भी छेड़ दिया है. भारतीय हैकर्स का दावा है कि उन्होंने पाकिस्तानी सरकार के कंप्यूटरर्स हैक कर लिए हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान के खिलाफ साइबर वॉर
पाकिस्तान के खिलाफ साइबर वॉर

Advertisement

भारतीय आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय हैकर्स ने कथित तौर पर साइबर वार शुरू कर दिया है. इसके तहत पाकिस्तानी सरकार के नेटवर्क को निशाना बनाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि रैंजमवेयर के जरिए पाकिस्तानी वेबसाइट्स के डेटा को लॉक किया जा रहा है. रैंजमवैयर यानी वसूली के लिए कि जाने वाले साइबर अटैक.

वुप्पाला धानी नाम के एक भारतीय हैकर ग्रुप का दावा है कि उन्होंने पाकिस्तानी सरकार के नेटवर् क में घुसकर वहां के सैकड़ों कंप्यूटर को अपने कंट्रोल में ले लिया है. खतरनाक प्रोग्राम का यूज करते हुए इस ग्रुप ने कंप्यूटर्स को लॉक कर दिया ताकि उनके यूजर्स उन्हें यूज न कर पाएं.

गौरतलब है कि हाल ही में हुए उरी अटैक के 10 दिन के बाद से यह साइबर अटैक शुरू किया गया. बता दें कि उरी अटैक के दौरान 19 जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement

पाकिस्तान की तरफ से जारी साइबर अटैक
रिपोर्ट्स के मुताबिक Haxors Crew नाम के पाकिस्तानी हैकर्स का एक ग्रुप ने भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 7,051 भारतीय वेबसाइट को हैक करने का दावा किया है. इनमें नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की आधिकारिक वेबसाइट और बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट कॉर्पोरेशन की वेबसाइट्स शामिल हैं.

साइबर क्राइम एक्सपर्ट किसलय चौधरी ने कहा है, 'पाकिस्तान के हैकर्स भारतयी वेबसाइट्स को निशाना बना रहे हैं. वो ऐसे फर्जी लिंक्स और वीडियोज फैलाने को कोशिश कर रहे हैं जिसमें यह लिखा है कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया ही नहीं'

Advertisement
Advertisement