सैमसंग ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान कंपनी ने ऐलान किया है कि अमेरीकी टेलीकॉम कंपनी सैमसंग द्वारा उपलब्ध कराए गए 5G NR (न्यू रेडियो) यूज कर रही है. कंपनी जल्द ही वहां 5G कमर्शियल तौर पर लॉन्च करेगी. सैमसंग टेलीकॉम ऑपरेटर्स को 4G LTE और 5G R के लिए Massive Mimo टेक्नोलॉजी का सपोर्ट देता है.
इस दौरान 5G टेक्नॉलजी के यूजकेस के बारे में भी उन्होंने बताया. ये टेक्नॉलजी कैसे लगभग सभी सेक्टर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में यूज किए गए कनेक्टिविटी सल्यूशन्स, जिससे सभी कैमरे कनेक्टेड हैं इसे भी सैमसंग ने ही किया है.
फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कौन से टेलीकॉम कंपनी के साथ पार्टनरशिप की गई है और इसकी शुरुआत कब होगी. हालांकि इतना जरूर कहा गया है कि सैमसंग के पास टेलीकॉम कंपनी को प्रोवाइड करने के लिए वो सबकुछ है जिससे जल्द ही 5G ट्रायल और इसका कमर्शियल रोल आउट किया जा सकता है.
5G का यूजकेस क्या है
सैमसंग ने बताया है कि अमेरिका में 2018 में ही 5G कमर्शियल लॉन्च कर दिया गया था, हालांकि तब इसे होम सल्यूशन के तौर पर लॉन्च किया था. अब शिकागो में 5G मोबाइल सर्विस लॉन्च कर दी गई है. इसके अलावा कोरिया में भी कई जगहों पर 5G लॉन्च किया गया है. सैमसंग के मुताबिक कोरिया मे 5G के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड स्मार्ट फैक्ट्री यूज किया जाता है. इसके अलावा 5G रोबोट भी हैं.
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान सैमसंग अपने पार्टनर्स के साथ 5G की लाइव डेमॉन्स्ट्रेशन भी कर रहा है. इसके तहत क्लाउड गेमिंग, स्मार्टफोन में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी और मल्टी यूजर कनेक्शन की टेस्टिंग शामिल हैं.
भारत में 5G किस काम आएगा
ये बड़ा सवाल है. जवाब में सैमसंग ने बताया है कि इस 5G स्टेडियम, 5G एडुकेशन, 5G सर्विलिएंस, 5G फॉर्मिंग, 5G ड्रोन और 5G सिटी के लिए इसका यूज किया जा सकता है. इन सभी सेक्टर्स में इस टेक्नॉलजी के बड़े फायदे होंगे.
भारत में 5G रोल आउट के बारे में सैमसंग ने बताया कि फिलहाल डिपार्टमेंट और टेलीकॉम से बातचीत चल रही है और फाइनली नेटवर्क कंपनियों के ऊपर है कि वो इस टेक्नॉलजी को कब से लाना शुरू करेंगी.
सैमसंग ने यहां वो तमाम एक्विप्मेंट्स दिखाए हैं जिसे वो 5G टेक के लिए दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के साथ पार्नर्शिप करती है. कंपनी ने कहा कि कुछ कंपनियों को सैमसंग ने 5G नेटवर्क सेटअप करने के लिए एक्विप्मेंट्स दिए हैं.
कई अलग-अलग तरह के नेटवर्क प्रोडक्ट्स का शोकेस किया गया. इनमें से एक ऐसा डिवाइस है जिसे टेलीकॉम कंपनियां 4G और 5G दोनों ही प्रोवाइड कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक इससे टेलीकॉम कंपनियों को फायदा होगा कि वो दोनों नेटवर्क साइज बाइ-साइड दे सकेंगे. ऐसा आम तौर पर शुरुआत में कंपनियों को ऐसी दिक्कतें आती हैं.
अमेरिका में सैमसंग ने वहां की टेलीकॉम कंपनी स्प्रिंट के साथ 5G सर्विस के लिए पार्टनर्शिप की है. कंपनी स्प्रिंट को 5G NR सल्यूशन देगी, सबसे पहले इसकी शुरुआत शिकागो में होगी और मई से इसे यूज किया जा सकेगा.
सैमसंग का दावा है कि कंपनी 36 हजार से ज्यादा रेडियो शिपमेंट कर चुकी है. अमेरिका में 5G कमर्शियल तौर पर है जो 6Ghz तक है. कोरिया में सैमसंग ने तीन मोबाइल ऑपरेटर्स के साथ पार्टनर्शिप की है.
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सैमसंग ने नेटवर्क बूथ सेटअप किया है जहां कंपनी कमर्शियल 2.5GHz 64T64R Massive MIMO unit (MMU) को शोकेस कर रही है. इसके साथ ही यहां शिकागो में फील्ड टेस्टिंग का वीडियो भी दिखाया गया है.
बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान सैमसंग ने अपने पार्टनर्स के साथ मिल कर 5G लाइव ब्रॉडकास्टिंग की है जो लगातार मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस खत्म होने तक चलेगी. इसके अलावा 5G ड्रोन रोबॉट का भी डेमोंस्ट्रेशन दिया जा रहा है.