टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के हालिया जेन वाई सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के स्कूल जाने वाले टीनएजर्स फेसबुक के इस्तेमाल में सबसे आगे हैं. देश के 14 शहरों में किए गए सर्वेक्षण में सोशल नेटवर्क के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क बनाने के मामले में अहमदाबाद के टीनएजर्स सबसे आगे पाए गए.
रिपोर्ट में अहमदाबाद के 12 से 18 साल के 1100 टीनएजर्स की राय ली गई. इनमें से 94 फीसदी ने दावा किया कि वे फेसबुक यूजर हैं. खास बात यह कि यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत 85.97 फीसदी से कहीं अधिक है. यानी फेसबुक के इस्तेमाल में अहमदाबाद के टीनएजर्स ने दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो सिटीज के यूथ को भी पीछे छोड़ दिया है.
दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले टीनएजर्स का आंकड़ा 85.14 फीसदी है. रिपोर्ट के मुताबिक युवाओं में फेसबुक के अलावा गूगल प्लस, लिंकेडिन जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी बढ़ा है.
सर्वे में अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, कोयम्बटूर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, कोलकाता, लखनउ, मुंबई, नागपुर और पुणे के 18,196 हाई स्कूल छात्रों को शामिल किया गया था.