scorecardresearch
 

AIIMS साइबर अटैक में चीन का हाथ? सर्वर हैक कर VVIP मरीजों के डेटा की चोरी, जांच में चौंकाने वाले खुलासे

AIIMS के सर्वर पर हाल ही में साइबर अटैक हुआ था. अब रिपोर्ट आ रही है कि इसमें चीनी हैकर्स का हाथ था. हैकर्स ने AIIMS के 100 सर्वर में से 5 को हैक कर लिया था. हालांकि, अब इन पांचों सर्वर के डेटा को वापस हासिल कर लिया गया है.

Advertisement
X
AIIMS के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था
AIIMS के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सर्वर पर कुछ समय पहले साइबर अटैक हुआ था. इस साइबर अटैक को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि AIIMS के सर्वर पर हुए इस साइबर हमले में चीन का हाथ है. 

Advertisement

यानी चीन की ओर से ये साइबर अटैक किया गया. हैकर्स ने AIIMS के 100 सर्वर में से 5 को हैक कर लिया था. हालांकि, अब इन पांचों सर्वर के डेटा को वापस हासिल कर लिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रैक करने पर IP एड्रेस पड़ोसी देश यानी चीन का पाया गया.

23 नवंबर को हुआ था साइबर अटैक

आपको बता दें कि एम्स के सर्वर पर 23 नवंबर को साइबर अटैक हुआ था. ये साइबर अटैक अटैक हांगकांग की दो मेल आईडी से किया गया. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल का इंटेलीजेंस फ्यूजन स्ट्रैट्रिक आपरेशन्स इसकी जांच कर रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ईमेल का IP एड्रेस हांगकांग का है. इस वजह से चीन की भूमिका इसमें लग रही है. 

विदेश मंत्रालय को दी गई सूचना

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई है कि ये मेन मेल आईपी एड्रेस 146.196.54.222 है. इसका पता करने पर ये ग्लोबल नेटवर्क फ्रांसिट लिमिटेड रोड डी/तीन एफ ब्लाक-दो, 62 युआन रोड हांगकांग-00852 का बता रहे हैं. इसकी जानकारी फिलहाल विदेश मंत्रालय को दिल्ली पुलिस की ओर से दे दी गई है. 

आपको बता दें कि AIIMS के सर्वर पर पिछले महीने बड़ा अटैक हुआ था. इससे सर्वर डाउन हो गया था और कई सर्विस बंद हो गई थी. खबर आई थी कि हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी में फिरौती की भी मांग की है. लेकिन, बाद में इस खबर का खंडन पुलिस ने कर दिया. 

AIIMS के सर्वर पर कई VVIP लोगों के डेटा भी मौजूद है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों का डेटा चुराने के लिए एम्स के सर्वर को निशाना बनाया गया. संसद में इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बताया कि सरकार इसकी जांच करवाए और दोबारा ऐसा ना हो इसका पुख्ता इंतजाम किया जाए. 

 

Advertisement
Advertisement