scorecardresearch
 

स्मार्टफोन का ऐप बताएगा कहां है साफ हवा, प्रदूषण से निजात के लिए अपनाएं ये तरीके

वायु प्रदूषण से बचने के लिए लोग कई उपाय आजम रहे हैं. कोई मास्क लगा कर चल रहा है तो कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है. टेक्नॉलोजी इसमें आपकी मदद कर सकती है, जानिए ऐसे..

Advertisement
X
क्या तकनीक वायु प्रदूषण से बचाने के काम आ सकती है
क्या तकनीक वायु प्रदूषण से बचाने के काम आ सकती है

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. हवा में PM 2.5 की मात्रा बढ़ गई है और यह तय क्षमता से कहीं ज्यादा है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ होनी शुरू हो गई है और हर जगह मास्क वाले लोग मिल जाएंगे. नजारा ऐसा है जैसे किसी हॉलीवुड फिल्म में कयामत का सीन चल रहा हो, चाहों तरफ स्मॉग ही स्मॉग है.

दिल्ली के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और यहां मौसम देखकर ऐसा लगता है कि हम गैस चैंबर में हैं. मेडिकल शॉप से प्लयूशन मास्क आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं और ऑनलाइम मास्क की बिक्री बढ़ गई है.

टेक्नॉलोजी ऐसे वक्त में आपकी मदद कर सकती है. आप जिस क्षेत्र में रहते हैं उसका वायु प्रदूषण का रियर टाइम ट्रैक रखने के लिए हम आपको कुछ तरीके बताते हैं.

Advertisement

हम आपको एयर प्यूरिफायर खरीदने से पहले ध्यान रखने वाले चंद बातों के बारे में भी बताएंगे ताकि आपको इसे खरीदने में धोखा न हो जाए.

Plumes Air Report - एंड्रॉयड या आईओएस में इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके जरिए अपनी लोकेशन की रियल टाइम एयर क्वॉलिटी के बारे में जान सकते हैं. इसके अलावा इसमें वीकली और मंथली एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट का भी ऑप्शन दिया गया है.

SAFAR - ये मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस की एक वेबसाइट है जिसके जरिए एयर क्वॉलिटी से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी. इसमें हेल्थ एवाइजरी भी दी जाएगी. यहां से यह पता लगा सकते हैं कि हवा में PM 2.5 पॉल्यूटेंट की मात्रा कितनी है. इसमें फॉर्कास्ट का भी ऑप्शन है यानी अगले दिन के एयर पल्यूशन के बारे में भी पता चलेगा. इसका ऐप भी है जिसे आप फ्री डाउलोड करके रियल टाइम एयर क्वॉलिटी जांचने के लिए यूज कर सकते हैं.

Air Quality India - इस वेबसाइट से आप मैप के जरिए रियल टाइम एयर पल्यूशन की जानकारी पा सकते हैं. देश के सभी शहरों की एयर क्वॉलिटी भी आप यहां आसानी से देख सकते हैं. इसके अलावा यहां दूसरे देशों की एयर क्वॉलिटी के बारे में जानकारियां मिल जाएंगी जिसकी तुलना अपने एरिया से कर सकते हैं.

Advertisement

Air Quality Monitor डिवाइस
इन ऐप्स और वेबसाइट के अलावा एयर क्वॉलिटी मॉनिटर डिवाइस भी अवेलेबल हैं जिनसे आप अपने इलाके की स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए इन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं. ऐप्स और वेबसाइट्स की तुलना में ये डिवाइस आपके कमरे के पल्यूशन के बारे में सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं.

किसी भी एयर प्यूरिफायर खरीदते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें.

सर्टिफिकेशन
बेहतर क्वॉलिटी वाले एयर प्यूरिफायर अमेरिकन स्टैंडर्ड AHAM सर्टिफाइड होते हैं.

फिल्टर
ज्यादातर एयर प्यूरिफायर में HEPA फिल्टर दिए होते हैं जो हवा को 99.9 फीसदी तक साफ करते हैं. हेपा यानी हाई इफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर फिल्टर.

परफॉर्मेंस
किसी भी एयर प्यूरिफायर का परफॉर्मेंस कवरेज एरिया, क्लिन एयर डिलिवरी रेट और एयर चेंज प्रति घंटे (ACH) से मापा जाता है. प्यूरिफायर लेते समय CDAR और ACH के बारे में जानकारी हासिल कर लें.

नॉयज लेवल
कई एयर प्यूरिफायर काफी आवाज करते हैं जिससे आपकी रातों की नींद हराम हो सकती है. कोशिश करें कि कम आवाज करने वाला एयर प्यूरिफायर घर आए.

रिप्लेसमेंट
एक बार एयर प्यूरिफायर ले लिया इसका मतलब यह नहीं की उसमें कुछ बदलाव न हों. वॉटर प्यूरिफायर की तरह इसमें भी समय समय पर फिल्टर का बदलाव किया जाता है. यानी हर छह महीने में आपको लगभग 1500 से 2.500 रुपये खर्ज करने पड़ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement